21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों की बीमारियों का रामबाण इलाज है हल्दी वाला आई ड्रॉप

हल्दी में मौजूद पोषक तत्व गलूकोमा को ठीक करने में करता है मदद

3 min read
Google source verification
eye drop

आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल, लैपटॉप एवं कमप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों की जिंदगी तो आसान हो गई है, मगर उनकी सेहत के लिए खतरा बढ गया है। दरअसल ज्यादा देर तक स्क्रीन पर देखने से उससे निकलने वाली रेडिएशन आंखों को नुकसान पहुंचाती है। आज हम आपको आंखों की बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू आई ड्रॉप के बारे में बताएंगे।

eye drop

जर्नल सांइसटिफिक में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक हल्दी वाला आई ड्रॉप आंखों मं डालने से रेडिएशन से रेटीना की क्षतिग्रस्त हुई कोशिकाएं ठीक हो जाती हैं। इसके प्रमाण के लिए चूहों पर रिसर्च की गई है।

eye drop

यूनिवर्सिटी कॉलेज आॅफ लंदन और इंपीरियल कॉलेज ब्रिटेन के शोधकर्ताओं के मुताबिक हल्दी में मौजूद क्रयूमिन तत्व रेटीना के सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। साथ ही आंखों का धुंधलापन भी खत्म करता है।

eye drop

यूनिवर्सिटी कालेज आॅफ लंदन के प्रोफेसर फ्रांसिस्का कॉर्डेरो के अनुसार हल्दी में मौजूद पोषक तत्व ग्लूकोमा की समस्या को दूर करता है। इससे आंखों की रेटीना के पास दिखने वाले पीले व काले घेरे की समस्या को खत्म करता है।

eye drop

हल्दी आंखों के लैंस पर आक्सीकरण को कम करती है। इससे आंखों की रौानी बढ़ जाती है। शोध के अनुसार आक्सीकरण से आंखे ज्यादा चमकदार होती हैं। इससे व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई देता है।

eye drop

हल्दी विटामिन्स एवं खनिज लवण पाया जाता है। इसमें मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज आंखों के दर्द में भी आराम दिलाता है। इसे रोजाना दिन में दो बार डालने से आंखों का फूलना एवं इससे पानी आने जैसी समस्या खत्म हो जाती है।

eye drop

अगर किसी को आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस नामक संक्रमण हो गया हो तब भी हल्दी का आई ड्रॉप बहुत फायदेमंद होता है। इसे आंखों में डालने से खुजली, जलन एवं लालपन से छुटकारा मिलता है।

eye drop

अगर किसी की आंखों से हमेशा कचरा निकलता हो और दर्द रहता हो तो हल्दी वाला ड्रॉप डालना लाभकारी होता है। ये गंदगी को बाहर निकालकर बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से चश्मे की दिक्कत से भी बचा जा सकता है।

eye drop

अगर आंखों में कोई कीडा चला गया हो या कुछ गिर गया हो तो उसे ठीक करने के लिए भी हल्दी वाला आई ड्रॉप अच्छा रहता है। इससे कीट आसानी से निकल जाएगा और आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।

eye drop

इसे बनाने के लिए आधा लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी को डालकर उबालें। जब पानी एक चौथाई रह जाए तब इसे हल्का ठंडा करके किसी बारीक कपड़े से छान लें। अब इसे ठंडा कर लें।आप चाहे तो इसे एक सप्ताह के लिए सटोर कर सकते हैं।