
आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल, लैपटॉप एवं कमप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों की जिंदगी तो आसान हो गई है, मगर उनकी सेहत के लिए खतरा बढ गया है। दरअसल ज्यादा देर तक स्क्रीन पर देखने से उससे निकलने वाली रेडिएशन आंखों को नुकसान पहुंचाती है। आज हम आपको आंखों की बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले घरेलू आई ड्रॉप के बारे में बताएंगे।

जर्नल सांइसटिफिक में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक हल्दी वाला आई ड्रॉप आंखों मं डालने से रेडिएशन से रेटीना की क्षतिग्रस्त हुई कोशिकाएं ठीक हो जाती हैं। इसके प्रमाण के लिए चूहों पर रिसर्च की गई है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज आॅफ लंदन और इंपीरियल कॉलेज ब्रिटेन के शोधकर्ताओं के मुताबिक हल्दी में मौजूद क्रयूमिन तत्व रेटीना के सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। साथ ही आंखों का धुंधलापन भी खत्म करता है।

यूनिवर्सिटी कालेज आॅफ लंदन के प्रोफेसर फ्रांसिस्का कॉर्डेरो के अनुसार हल्दी में मौजूद पोषक तत्व ग्लूकोमा की समस्या को दूर करता है। इससे आंखों की रेटीना के पास दिखने वाले पीले व काले घेरे की समस्या को खत्म करता है।

हल्दी आंखों के लैंस पर आक्सीकरण को कम करती है। इससे आंखों की रौानी बढ़ जाती है। शोध के अनुसार आक्सीकरण से आंखे ज्यादा चमकदार होती हैं। इससे व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई देता है।

हल्दी विटामिन्स एवं खनिज लवण पाया जाता है। इसमें मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज आंखों के दर्द में भी आराम दिलाता है। इसे रोजाना दिन में दो बार डालने से आंखों का फूलना एवं इससे पानी आने जैसी समस्या खत्म हो जाती है।

अगर किसी को आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस नामक संक्रमण हो गया हो तब भी हल्दी का आई ड्रॉप बहुत फायदेमंद होता है। इसे आंखों में डालने से खुजली, जलन एवं लालपन से छुटकारा मिलता है।

अगर किसी की आंखों से हमेशा कचरा निकलता हो और दर्द रहता हो तो हल्दी वाला ड्रॉप डालना लाभकारी होता है। ये गंदगी को बाहर निकालकर बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से चश्मे की दिक्कत से भी बचा जा सकता है।

अगर आंखों में कोई कीडा चला गया हो या कुछ गिर गया हो तो उसे ठीक करने के लिए भी हल्दी वाला आई ड्रॉप अच्छा रहता है। इससे कीट आसानी से निकल जाएगा और आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।

इसे बनाने के लिए आधा लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी को डालकर उबालें। जब पानी एक चौथाई रह जाए तब इसे हल्का ठंडा करके किसी बारीक कपड़े से छान लें। अब इसे ठंडा कर लें।आप चाहे तो इसे एक सप्ताह के लिए सटोर कर सकते हैं।