19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरते समय सबसे आखिरी में खराब होता है ये अंग, व्यक्ति को होता है पछतावा

व्यक्ति का दिमाग खुद ही अपने आप को कर लेता है स्विच आॅफ, इससे व्यक्ति की हो जाती है मौत

3 min read
Google source verification
death

हर व्यक्ति को एक दिन ये दुनिया छोड़कर जाना पड़ता है। तब भी लोगों को मरने से डर लगता है। मगर मृत्यु एक शाश्वत सच है। इसके तहत बॉडी धीरे—धीरे निष्क्रिय होने लगता है। मरने 30 सेकंड एक—एक अंग काम करना बंद कर देते हैं। वहीं याददाश्त भी जाने लगती है। मरने से पहले घटित होने वाली कुछ दिलचस्प चीजें इस प्रकार हैं।

death

वैज्ञानिकों के अनुसार मरने से पहले शरीर निष्क्रिय होने लगता है। धीरे—धीरे शरीर के अंग काम करना बंद करने लगते हैं। इस बीच सबसे आखिरी में सुनने की क्षमता खत्म होती है, यानि कान सबसे अंत में निष्क्रिय होते हैं।

death

इंसान का शरीर भी एक कम्पयूटर की तरह काम करता है। इसलिए मरने से पहले शरीर शट डाउन होने लगता है। बॉडी से प्राण निकलने से 30 सेकंड पहले तक सारे अंग निष्क्रिय हो जाते हैं। जिससे व्यक्ति को मौत का दर्द नहीं होता है।

death

death

उस दौरान व्यक्ति पश्चाताप करना चाहता है। वो चाहता है कि उसने जीवन में जिस किसी को भी दुख दिया हो वो उसके पास हो, जिससे वो उससे माफी मांग सके। ऐसे समय में व्यक्ति अपने साथ एक बोझ लेकर नहीं मरना चाहता है।

death

पुरानी यादों को याद करने के बाद दिमाग से वो सारी बातें किसी कप्यूटर के प्रोग्रामिंग में पड़ी फाइल की तरह एक—एक करके डिलीट होती जाती है। उस समय एक ऐसी स्टेज आती है जब इंसान का दिमाग बिल्कुल खाली हो जाता है और उसके मस्तिष्क में फीड सारी बातें गायब हो जाती हैं।

death

मरते समय जब सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं और यादों का बॉक्स खाली हो जाता है तब दिमाग खुद को स्विच आॅफ कर देता है। इसके साथ ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। शरीर से आत्मा के बाहर निकलने के लिए 11 रास्ते होते हैं। ज्यादातर लोगों की आत्मा मुख एवं मस्तिष्क से निकलती है।

death

मरते समय मन में एक आध्यात्म का भाव भी उत्पन्न होता है। उसके तहत व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अब वो सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर परमात्मा में लीन हो रहा है। उसे लगता है कि धरती पर जन्म लेने के बाद तब से लेकर अब तक किए गए उसके कार्य के परिणाम का आज अंत हुआ है। जिससे उसे मोक्ष की प्राप्ति होगी।

death

वैज्ञानिकों एवं धर्म ग्रंथों के अनुसार जब व्यक्ति के शरीर से आत्मा बाहर निकलती है तो ऐसा लगता है कि वो किसी सुरंग का रास्ता पार करते हुए किसी दूसरे युग में पहुंच जाती है। आत्मा के इसी चक्र को भूत,भविष्य और वर्तमान कहते हैं।