
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले स्टेशन पर गाने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में रानू मंडल नाम की एक महिला 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाती नज़र आ रही थीं। अब खबर ये आई है कि उन्हें मुंबई के एक रिएलिटी शो में गाने का ऑफर मिला है। इस रिएलिटी शो में मुंबई जाने के लिए एक इवेंट कंपनी उनका खर्च उठा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो रानू मंडल की किस्मत के तारे बुलंदी पर होंगे। रानू की तरह ऐसे 10 लोग हैं जिनके एक वीडियो ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया।
ढिंचैक पूजा
पूजा जैन जो ढिंचक पूजा के नाम से जानी जाती है, एक इंटरनेट गायिका, गीतकार और इंटरनेट सेलेब्रिटी हैं। हालांकि उनकी गायिकी इतनी खास भी नहीं है लेकिन उनके अंदाज़ की वजह से उन्हें बहुचर्चित शो बिग बॉस में भी बुलाया गया।
डब्बू अंकल (संजीव श्रीवास्तव)
गोविंदा के गाने 'मय से न मीना से न साकी से' पर डांस करके रातों रात मशहूर हुए भोपाल के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर साहब उर्फ डब्बू अंकल इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टार बन गए। वो इतने मशहूर हुए कि उन्हें कई रिएलिटी शो में डांस करने के लिए बुलाया गया।
प्रिया प्रकाश वारियर
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की ज़िंदगी मात्र 10 महीने में बदल गई जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भुवन बाम
हास्य कलाकार, गायक, गीतकार और यूट्यूब व्यक्तित्व भुवन बाम ने भी अपना करियर खुद ही बनाया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से यूट्यूब पर लोगों का दिल जीता और आज बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है।
कनन गिल
Pretentious Movie Reviews से यूट्यूब पर फिल्मों के मज़ाक उड़ाने वाले कनन गिल को लोगों ने बेहद पसंद किया। आज वो एक इंटरनेट सेंसेशन हैं।
बबिता सांधू
कई बार बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद भी लोग एक्टिंग में अपना करियर नहीं बना पाते लेकिन बबिता सांधू के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्हें 'एक अजनबी हसीना' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। वो इतनी पॉपुलर हो गईं कि उन्हें फिल्म 'अक्टूबर' में वरुण धवन के अपोजिट काम करने का मौका मिला।
लिली सिंह
भारतीय मूल की लिली सिंह को दुनिया सुपरवुमन के नाम से जानती है। कभी यूट्यूब पर छोटी-छोटी वीडियो से लोगों को हंसाने वाली लिली आज नेशनल चैनल में अपना खुद का प्रोग्राम होस्ट करती हैं।
आशीष चंचलानी
कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। आज आशीष चंचलानी वाइंस नाम से उनका अपना यूट्यूब चैनल है।
श्रद्धा शर्मा
देहरादून की रहने वाली श्रद्धा शर्मा आज एक सफल सिंगर हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब पर गाने के छोटे-छोटे वीडियो अपलोड कर के शुरू की और आज वो फेमस हैं।
साक्षी मलिक
साक्षी मलिक हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने Bom Diggy Diggy में नजर आई थीं। इस गाने में छोटे से रोल के बाद उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।
Published on:
09 Aug 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
