11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है शिव जी की ये प्रिय चीज

तय मात्रा में धतूरे के इस्तेमाल से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है

4 min read
Google source verification
datura

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें धतूरा चढ़ाया जाता है। मगर इसके जहरीले होने की वजह से लोग इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं, मगर क्या आपको पता है शिव जी की ये प्रिय चीज वास्तव में फायदेमंद भी है। खासतौर पर पुरुषों के लिए तो ये किसी वरदान से कम नहीं है। ये कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर है।

datura

गलत खानपान के चलते बॉडी कमजोर होती जा रही है। ऐसे में पुरुषों को छिलके उतरे हुए धतूरे के बीज को लौंग के साथ मिलाकर खाने से फायदा होगा। इसे बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर छोटी गोलियां बना लें। अब रोज सुबह इसकी एक गोली खा लें। इससे शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही पूरे दिन स्फूर्ति भी रहेगी।

datura

पॉल्यूशन और मिलावटी खानपान के चलते आजकल आधी उम्र में ही लड़कों के बाल गायब हो जाते हैं। गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए भी धतूरे का उपाय बहुत कारगर है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा लीटर सरसों के तेल में ढ़ाई सौ ग्राम धतूरे के पत्तों का रस मिलाकर पका लें। जब इसकी मात्रा थोड़ी कम हो जाए तो इसे ठंडा करके किसी बोतल में भर लें। अब इस तेल को रोज सिर पर लगाएं।

datura

अनियमित दिनचर्या की वजह से लोगों के बाल भी तेजी से सफेद हो रहे हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आधा लीटर तिल के तेल में ढ़ाई सौ ग्राम धतूरे के पत्तों का रस मिलाकर पका लें। इस तेल को रोजाना व एक दिन छोड़कर लगाने से एक सप्ताह में ही बाल काले होने लगेंगे। इससे डैंड्रफ भी दूर होगा।

datura

धतूरे का प्रयोग जोड़ों का दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए तिल के तेल और धतूरे के पत्ते से बने रस से रोजाना हाथ-पैर की मालिश करने से जोड़ों और गठिया रोग से छुटकारा मिलता है।

datura

धतूरे से बवासीर की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है। इसके लिए धतूरे के फूल और पत्तों को जलाकर इसके धुएं से बवासीर के मस्सों की सिकाई करने से दर्द में आराम मिलता है। इससे प्रभावित स्थान पर हुए घाव में पनपने वाले बैक्टीरिया से भी बचाता है।

datura

अगर किसी महिला को गर्भधारण करने में समस्या आ रही है तो धतूरे के फलों का चूर्ण बनाकर इसे 2.5 ग्राम की मात्रा में बनाकर रख लें। अब आधा चम्मच गाय के घी और शहद में धतूरे की थोड़ी—सी मात्रा मिलाकर स्त्री को चटाएं। ऐसा करने से गर्भधारण में मदद मिलेगी। हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

datura

अगर किसी को बुखार, सर्दी-जुकाम व कफ हो तो उसे धतूरे के बीज का रख दें। इसे बनाने के लिए धतूरे के बीज की करीब 125 से 250 मिलीग्राम मात्रा लें। अब इसे जला लें। जलने के बाद इसकी बची हुई राख को रोगी को दें। ऐसा दिन में दो बार करने से बुखार कम हो जाएगा।

datura

कहते हैं जहर ही जहर को काटता है इसीलिए बिच्छू के काटने पर धतूरे के पत्तों को पीसकर इसे प्रभावित स्थान पर लगाने से लाभ होता है। ये बिच्छू के जहर को बेअसर कर देता है। साथ ही ये जहर को शरीर के बाकी हिस्सों में फैलने नहीं देता है।

datura

अगर मसल्स खिंच गए हैं या किसी अन्य कारण से शरीर में सूजन आ गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए धतूरे की जड़ को गोमूत्र के साथ पीस लें। अब इस मिश्रण को गर्म कर लें। अब सूजन वाली जगह पर इस लेप को गर्म अवस्था में ही लगाएं। ऐसा करने से सूजन जल्द ही कम हो जाएगी।