13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालों में लगाएं सिर्फ ये एक चीज, मिलेगी स्मूदनिंग जैसी चमक

चावल के माड़ में मौजूद एंटी आॅक्सिटेंड्स बालों को पोषण प्रदान करते हैं और उनकी ग्रोथ अच्छी करते हैं

2 min read
Google source verification
chawal ka maad

बालों में लगाएं सिर्फ ये एक चीज, मिलेगी स्मूदनिंग जैसी चमक

नई दिल्ली। चावल के माड़ में प्रचुर मात्रा में एंटी आॅक्सिटेंड, मिनरल्स, विटामिन बी और ई पाया जाता है। जिसके चलते ये बालों की ग्रोथ में बहुत सहायक होता है। इसका उपयोग चेहरे को चमकदार बनाने एवं झुर्रिरयों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। ये एक टोनर की तरह काम करता है।

1.एक अंतरराष्ट्रीय लेख में छपे तथ्यों के अनुसार चावल का माड़ बालों की जड़ों में लगाने से घर्षण कम होता है, जिसके चलते बाल कम टूटते है।ये बालों को उलझने से भी बचाता है। ये उपाय लंबे बाल रखने के शौकीन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।

2.इसमें इनआॅसिटॉल नामक एक कार्बोहाइडे्रड तत्व पाया जाता है, जो बालों को धूप और धूल से नष्ट होने से बचाता है। ये बालों की जड़ों में जाकर उन्हें पोषण देता है, जिससे नए बालों की ग्रोथ होती है।

3.बालों को चावल के पानी से धोने से ये मजबूत होते हैं और इससे दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। ये बालों को रूखे एवं बेजान होने से बचाता है।

4.चावल के माड़ में मौजूद एमिनो एसिड बालों की जड़ को मजबूत बनाता है। साथ ही ये बालों को घना और चमकदार बनाता है। चावल के पानी से सप्ताह में दो बार बाल धोने से ये बहुत मुलायम और सुलझे हुए रहते हैं।

5.चावल का माड़ बालों को लंबा और सुंदर बनाता है। इससे बालों की वाल्यूम काफी अच्छी रहती है। इससे बालों को एक बाउंसी लुक मिलता है।

6.चावल का पानी बालों के अलावा शरीर की त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसे रोज सुबह और रात को सोने से पहले लगाने से स्किन चमकदार हो जाती है।

7.ये त्वचा को मॉश्चरायज करता है, जिससे स्किन की नमी बनी रहती है। ये त्वचा को सूरज की यूवी रेज से भी बचाता है। जिसके चलते सन बर्न की समस्या नही होती है।

8.चावल के माड़ में एंटी हीलिंग तत्व होता है जो चेहरे में मौजूद दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करता है। इसके लगातार प्रयोग से चेहरा हमेशा फे्रश दिखता है।

9.इसमें मौजूद एंटी एजिंग तत्व चेहरे की झुर्रियों एवं फाइन लाइन्स को हटाकर उसे बेदाग बनाता है। इससे व्यक्ति पहले से ज्यादा यंग दिखता है।

10.अगर आपको कहीं चोट लग गई हो और घाव जल्दी भर नहीं रहा हो तब भी चावल के माड़ का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी हीलिंग प्रॉपर्टी जख्म को भरने में मदद करता है। इसके अलावा ये चोट के निशान को भी हल्का बनाता है।