17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर के इस हिस्से में गिरे छिपकली तो हो जाएं सावधान, छा सकती है कंगाली

अगर किसी के सिर पर छिपकली गिरे तो इसे अशुभ माना जाता है, इससे व्यक्ति बीमारी होने के साथ उसकी मौत भी हो सकती है

2 min read
Google source verification
lizard

शरीर के इस हिस्से में गिरे छिपकली तो हो जाएं सावधान, छा सकती है कंगाली

नई दिल्ली। घरों में अक्सर हमें छिपकलियां दिख जाती हैं। कुछ लोग इसे शुभ तो कुछ अशुभ मानते हैं। मगर शास्त्रों के अनुसार छिपकली के घर में रहने से लेकर शरीर के हिस्से पर गिरने तक के कई अलग मतलब होते हैं। तो क्या हैं वो संकेत आइए जानते हैं।

1.अगर छिपकली किसी व्यक्ति के सिर या दाहिने हाथ पर गिरे तो इसे एक अच्छा संकेत माना जाता है। कहते हैं इससे धन प्राप्त होने की संभावना रहती है। हालांकि यही चीज बाएं हाथ पर होने से इसे अशुभ माना जाता है। इससे बेवजह रुपयों का नुकसान हो सकता है।

2.अगर छिपकली किसी व्यक्ति के शरीर के दाई ओर से चढ़े और बाईं ओर से उतरे तो इससे व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है। इससे उसका बिजनेस अच्छा चलेगा। साथ ही नौकरी में प्रमोशन मिलेगा।

3.अगर किसी के दाहिने कान की ओर छिपकली गिर जाए तो इसे भी एक अच्छा संकेत माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर व्यक्ति को आभूषणों की प्राप्ति होती है।

4.अगर छिपकली के गिरने की प्रक्रिया बाईं ओर के कान की तरफ हो तो इसे व्यक्ति की लंबी आयु होने का संकेत माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर व्यक्ति काफी लंबे समय तक जीवित रहता है।

5.अगर छिपकली किसी के बालों में व सिर पर गिर जाए तो इसे अपशगुन माना जाता है। कहते हैं कि इससे व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। इसके चलते उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

6.शरीर पर गिरने के अलावा छिपकलियों का घर में रहना भी कई इशारें करता है। इन्हीं में से एक है छिपकलियों का लड़ना। अगर कोई व्यक्ति दो छिपकलियों को लड़ते हुए देख लें तो इसे खराब संकेत माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर आपका किसी बेहद नजदीकी व्यक्ति या प्रेमी से झगड़ा हो सकता है।

7.यदि आप नए घर में प्रवेश करते हैं और वहां आपको कोई मरी हई व मिट्टी से सनी हुई छिपकली दिखती है तो इसे खराब संकेत माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर वहां रहने वालों की तरक्की रुक सकती है। साथ ही परिवार के लोग बीमार पड़ सकते हैं।

8.अगर आप छिपकलियों को प्रेम करते हुए देखे तो समझ जाएं कि आपका अपने साथी व प्रेमी से संबंध बेहतर होने वाले हैं। ये इस बात का भी संकेत है कि जल्द ही आपकी जिंदगी में कोई हमसफर मिलने वाला है।

9.अगर आपको भोजन करते समय छिपकली की आवाज सुनाई दे तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर कोई खुशखबरी व अच्छा समाचार मिलने के आसार होते हैं। हालांकि ये घटना बहुत ही कम होती है।

10.अगर किसी महिला के दाहिने शरीर में कहीं भी छिपकली गिर जाए तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है क्योंकि इससे धन हानि होती है। साथ ही घर में कोई शोक समाचार मिलने की भी आशंका रहती है।