10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस सवाल के जवाब ने अनुकृति को दिलाया मिस इंडिया का खिताब, जानें उनसे जुड़ी 10 अहम बातें

अनुकृति वास एक एनजीओ के साथ जुड़कर ट्रांसजेंडर बच्चों को शिक्षित करने का काम करती हैं

3 min read
Google source verification
Anukreethy Vas

हाल ही में मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2018 के कॉन्टेस्ट में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने कामयाबी हासिल की। उन्होंने जजेस के हार—जीत को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देकर सबका दिल जीत लिया।

Anukreethy Vas

19 वर्षीय अुनुकति से जजेस की ओर से पूछे गए सवाल, सबसे अच्छा शिक्षक कौन है, हार या जीत के जवाब में उन्होंने कहा कि असफलता सबसे अच्छी शिक्षक है क्योंकि जब किसी व्यक्ति को लगातार कामयाबी मिलती है तो एक स्टेज पर वो संतुष्ट हो जाता है। जिससे उसका विकास रुक जाता है।

Anukreethy Vas

जबकि किसी व्यक्ति को असफलता मिलने पर उसके मन में किसी चीज को हासिल करने का जज्बा जागता है और वो तब तक मेहनत करता रहता है, जब तक वो अपने लक्ष्य को हासिल न कर ले। उन्होंने इस दौरान अपने जीवन के संघर्ष को भी बताया कि कैसे वो एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंची हैं।

Anukreethy Vas

अनुकृति ने इस प्रतियोगिता में करीब 29 कंटेस्टेंट्स को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। मिस इंडिया बनने की रेस में उनके अलावा मीनाक्षी चौधरी (फर्स्ट रनर-अप) और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव (सेकेंड रनर अप) भी थीं।

Anukreethy Vas

मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास अब 2018 में होने वाले मिस वल्र्ड के खिताब के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करेंगी। वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Anukreethy Vas

मिस इंडिया कांटेस्ट में अपनी खूबसूरती और इंटेलीजेंस से सबको अपना दीवाना बनाने वाली अनुकृति असल जिंदगी में भी बहुत होशियार हैं। वो शुरु से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। वो इस समय फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं। इस बार उनका दूसरा साल है।

Anukreethy Vas

आम लड़कियों की तरह अनुकृति को भी डांस और गाने का बेहद शौक है। उन्हें अलग—अलग जगहों पर घूमने जाना भी पसंद है। इसके अलावा उन्हें बाइक चलाना बहुत अच्छा लगता हैं।

Anukreethy Vas

अनुकृति का जन्म 28 सितंबर 1998 में तमिलनाडू के त्रिचि जिले में हुआ था। उनके पिता को उन्होंने बचपन में ही खो दिया था। तब से उनकी मां ने ही उनकी अकेले परवरिश की है। अनुकृति के लिए उनकी मां ही सब कुछ हैं, वो उन्हें ही अपना रोल मॉडल मानती हैं।

Anukreethy Vas

अनुकृति एक ऐसे गांव से ताल्लुख रखती हैं जहां लड़कियों का घर से बाहर निकलना, काम करना, घूमना आदि पसंद नहीं है। समाज की इन दकियानुसी ख्यालों को दरकिनार करते हुए अनुकृति ने जीवन में आगे बढ़ना सीखा।

Anukreethy Vas

अनुकृति 19 साल की कम उम्र में भी सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। वो एक एनजीओ के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर लोगों को शिक्षित करने का काम करती हैं। अनुकृति के अनुसार देश के विकास के लिए लोगों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है।