2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध और शहद के साथ मिलाकर खा लें ये जड़ी-बूटी, पूरा होगा मां बनने का सपना

लोध्र एक खास जड़ी-बूटी है, जिसका उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाइयों में होता है। ये डायबिटीज से लेकर गठिया समेत कई बीमारियों के लिए कारगर है।

2 min read
Google source verification
lodhra jadi booti

दूध और शहद के साथ मिलाकर खा लें ये जड़ी-बूटी, पूरा होगा मां बनने का सपना

नई दिल्ली। कई महिलाओं को शारीरिक कमी के चलते मां बनने में परेशानी आती है। इस समस्या से बचने के लिए आयुर्वेद विज्ञान में एक ऐसी जादुई जड़ी-बूटी के बारे में बताया गया है, जिसके सेवन से उनका ये सपना पूरा हो सकता है। तो कौन-सी है वो गुणकारी औषधी आइए जानते हैं।

1.आयुर्वेद के अनुसार लोध्र नामक जड़ी-बूटी महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। ये प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। लोध्र को खाना खाने के बाद शहद और दूध के साथ दिन में दो बार लेने से गर्भधारण करने में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।

2.लोध्र में एंटीड्रोजेनिक प्रभाव होते हैं जो मासिक धर्म संबंधी समस्‍याओं का समाधान करने में सहायक होता है। इससे अतिरिक्त रक्त स्त्राव व पीरियड्स की अनियमितता को दूर करता है।

3.लोध्र और स्‍फटिका के पेस्‍ट का उपयोग करने से मुंहासे, पिंपल, शुष्‍क त्‍वचा संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

4.जिन महिलाओं को योनि संक्रमण का सामना करना पड़ता है उनके लिए लोध्र की पत्तियां उपयोगी होती हैं। इसके प्रयोग के लिए लोध्र के पत्‍तों को सुखा कर उनका पाउडर तैयार करना चाहिए। इस पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और योनि में लगाएं इससे राहत मिलेगी।

5.लोध्र का उपयोग करने से पित्‍त और कफ की समस्या से बचाव होता है। इससे इम्यूनिटी पावर भी बढ़ती है।

6.जिन लोगों को पित्‍त होता है, आमतौर पर उनके नाक से खून निकलता है। इसे नकसीर कहते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी लोध्र का सेवन उपयोगी होता है।

7.पेट के अल्‍सर के इलाज के लिए लोध्र को निग्रोधा, खदिरा, त्रिफला और घी आदि का मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण का सेवन करने से घावों की भरने में मदद मिलेगी।

9.लोध्र और महुआ को घी में भूनकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को दूध के साथ मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को अपनी आंखों में लगाएं। इससे आंखों का संक्रमण दूर होगा।

10.लोध्र को रोजाना दूध के साथ लेने पर हार्मोन्स का असंतुलन भी ठीक होता है। इससे मानसिक तनाव में राहत मिलती है।