
नई दिल्ली | एक महीने पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आए थे, तब भाजपा और शिवसेना को सरकार बनाने का मौका मिला था। लेकिन शिवसेना की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री उनके तरफ से ही बनेगा। जिसके बाद 28 दिन तक भाजपा, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तरफ से सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रहे थे। 22 नवंबर की शाम को ये घोषणा की गई महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार बनेगी जिसके सीएम उद्धव ठाकरे होंगे। लेकिन रात भर में कुछ ऐसा हुआ कि सुबह पूरा मामला उलट हो गया। अब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। जिनका साथ दिया है एनसीपी के अजित पवार। ऐसे में ट्विटर यूजर्स कैसे शांत रह सकते हैं, उन्होेंने भी मीम्स की बाढ़ ला दी है।
शिवसेना को इतना बड़ा झटका लगने के बाद अलग-अलग तरह के फनी मीम्स सामने आ रहे हैं। जिसमें अमित शाह की काफी प्रशंसा की जा रही है। देखिए कैसे इस मीम में लिखा है जंहा मोटा भाई वहां ऐसा ही होता है।
इस मीम को खास तरीके से बनाया गया है कि न्यूजपेपर में पढ़ा शिवसेना और टीवी न्यूज चैनल पर देखा बीजेपी।महाराष्ट्र की राजनीति ऐसी है। इन फनी मीम्स पर बहुत तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
इस मीम में दिखाया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसा कोई नहीं है। वो जंहा चाहे सरकार बना सकते हैं। अमित शाह की फोटो पर लिखा गया है कि हर स्टेट में तेरी सरकार बना दूं।
इस मीम को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। राजपाल यादव पागलों की हालत में पूछता दिखाई दे रहा है कि ये क्या हो गया। ये सीन शायद फिल्म चुपके-चुपके का है। इसमें दर्शाया गया है कि संजय राउत और उद्धव ठाकरे सोच रहे थे कि सरकार तो बन ही गई है लेकिन सुबह उन्हें खबरों से पता चलता है कि बीजेपी और एनसीपी ने सरकार बना ली है।
इस मीम में दिखाया गया है कि मोटा भाई यानी की अमित शाह ने महाराष्ट्र की सरकार में सर्जीकल स्ट्राइक कर दी है। देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाईयां दी जा रही है।
देखें यूजर ने कितना फनी मीम बनाया है। प्रियंका को भी यूजर्स ने कोसने में कसर नहीं छोड़ी। लोग प्रियंका को पनौती बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा इनका क्या होगा ये तो भगवान ही मालिक है।
इस मीम में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें संजय राउत जैसा एक आदमी डांस करते हुए नजर आ रहा है और साथ में कैप्शन लिखा गया है कि राउत ने शिवसेना को बर्बाद कर दिया। इन फनी मीम्स की लगातार झड़ी लगी हुई है। यूजर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे रातों रात हुए इस बदलाव पर शिवसेना के बारे में बोलने और अमित शाह की तारीफ करने में।
Published on:
23 Nov 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
