23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि बालों को भी मजबूत बनाता है मेयोनीज, ऐसे करें इस्तेमाल

मेयोनीज को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल चमकदार होंगे, इसके और भी फायदे हैं

3 min read
Google source verification
mayonnaise

बालों को रेशमी और घना बनाने के लिए लोग कितनी मेहनत करते हैं। तरह—तरह के मंहगे प्रोडक्ट्स के साथ स्पा, कंडीशनिंग, स्ट्रेटनिंग आदि कराते हैं, लेकिन इन सबसे भी बाल डैमेज होते हैं। आज हम आपको बालों को हेल्दी बनाने के लिए एक असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे हेयर्स का झड़ना, डैंड्रफ और अन्य समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

mayonnaise

मेयोनीज खाने में जितना टेस्टी लगता है ये बालों के लिए भी उतना ही हेल्दी है। इसमें मौजूद प्रोटीन एवं अन्य पोषक तत्व बालों के विकास में मदद करते हैं। एक चम्मच मेयोनीज में एक अंडा, थोड़ा सिरका और तेल डालकर इसे हेयर्स में लगाने से बाल मजबूत होते हैं।

mayonnaise

मेयोनीज में एल-सिस्टीन और एमिनो एसिड होता है जो बालों के विकास में मदद करता है। इसे सप्ताह में दो बार लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसे नियमित तौर पर लगाते रहने से बालों का टूटना भी कम होता है।

mayonnaise

कई बार गंदगी की वजह से बालों में जूं पड़ जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेयोनीज एक बेहतर विकल्प है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बालों को धोकर मेयोनीज को थोड़े—से नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाना चाहिए। अब इसे 15 मिनट लगे रहने दें। बाद में नॉर्मल पानी से बाल धो लें। ऐसा सप्ताह में एक व दो बार करने से जूं खत्म हो जाएंगे।

mayonnaise

मेयोनीज में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। इसे एक महीने इस्तेमाल करने से बालों पर असर दिखने लगता है। ये हेयर्स को ग्लॉसी और शाइनी बनाता है। इससे बालों का रुखापन भी दूर होता है। जिससे बाल टूटते नहीं हैं।

mayonnaise

मेयोनीज एक तरह से कंडीशनर का काम करता है। इसमें मौजूद अमीनो एसिड, फैटी एसिड एवं विटामिन्स बालों को मुलायम बनाने का काम करते हैं। इससे बाल सुलझे हुए और चमकदार दिखते हैं।

mayonnaise

बालों के डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए भी मेयोनीज कारगर उपाय है। इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा—सा सिरका मिलाकर इसे लगाना चाहिए। इसे 15 से 20 मिनट रखने के बाद बालों को धो लेना होगा। ऐसा करने से सिर की त्वचा का रुखापन दूर होगा। साथ ही खुजली से भी राहत मिलेगी।

mayonnaise

बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट करने के लिए मेयोनीज सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें मौजूद पोषक तत्व घुंघराले एवं उलझे हुए बालों को भी सीधा बनाने में मदद करते हैं। इसके नियमित उपयोग से बाल मुलायम बनते हैं। इससे आपको पार्लर में रिबॉडिंग कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

mayonnaise

मेयोनीज कलर किए गए बालों को भी नुकसान से बचाता है। क्योंकि कैमिकल वाले कलर से बालों के क्यूटिकल्स डैमेज हो जाते हैं। जिनकी वजह से बालों का कलर जल्दी चला जाता है। कलर को लंबे समय तक टिकाए रखने एवं इससे बालों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मेयोनीज अच्छा उपाय है।

mayonnaise

मेयोनीज से दो मुंहे एवं सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। ये बालों को न्यूट्रिशन्स देता है, जिससे बाल असमय सफेद नहीं होते हैं। ये बालों को लंबे समय तक काला एवं घना बनाए रखने में मदद करता है।