22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाजवाब औषधिय गुणों से भरी है मुलेठी, इतनी सारी चीजों में आती है काम

मुलेठी में कई प्रकार के औषधिय गुणों की भरपूर मात्रा होने कारण इसे रोज़ाना लिया जाए तो शायद आप कभी जीवन में बीमार ही ना पड़ें।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 13, 2018

benefits of mulethi

लाजवाब औषधिय गुणों से भरी है मुलेठी, इतनी सारी चीजों में आती है काम

नई दिल्ली। सभी लोगों के घरों में कुछ ना कुछ ऐसी खास फायदेमंद चीजें या पुराने नुस्खे मिल ही जाते है जिनके कारण शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। इन्ही फायदेमंद चीजों में से एक है मुलेठी जो इतने चमत्कारी औषधिय गुणों से भरी है कि आपको इसके बारे में शायद ही मालूम होगा। मुलेठी में कई प्रकार के औषधिय गुणों की भरपूर मात्रा होने कारण इसे रोज़ाना लिया जाए तो शायद आप कभी जीवन में बीमार ही ना पड़ें।

1.मुलेठी का इस्तेमाल बहुत पुराने समय से खाने के तौर पर और दवा के तौर पर किया जा रहा है और यह आसानी से उपल्बध भी हो जाती है।

2.मुलेठी एक तरह की लकड़ी होती और इसकी महक भी तेज़ी से हवा में फैलती है। वही इसे विभिन्न तरीको से खाने के बाद शरीर को फायदा मिलता है

3.मुलेठी की तासीर ठंडी होती है और इसका सेवन करना भी बहुत ही सरल है केवल इसका इतना टुकड़ा लें जिसे आप आसानी से मुंह में रख लें और केवल इसका रस चूसते रहें।

4.खांसी में आराम नहीं मिल रहा और गले में खराश महसूस हो रही हो तो मुलेठी का रस चूसना बहुत फायदा देता है।

5.मुलेठी के साथ काली मिर्च को मुंह में रखकर चूसने से पुरानी से पुरानी खांसी को खत्म करने में सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें- सूर्य को अर्ध्य देते समय चुपचाप कर लें यह छोटे-छोटे उपाय, इसके फायदे जानकर दंग रह जाएगें आप

6.अगर आप गैस, अपच या फिर अन्य किसी पेट की बीमारी से परेशान हैं तो आपको मुलेठी का पाउडर एक चम्मच गरम पानी के साथ पीना आराम दिलाता है।

7.मुलेठी एक एंटिबायोटिक की तरह काम करती है और इसे खाने से पेट के कीड़े मरते हैं और आपकी बॉड़ी का इम्यूनिटी लेवल मजबूत होता है।

8.जिन लोगों की किसी बीमारी के कारण या फिर किसी अन्य समस्या के कारण भूख मरने लगती है या भूख कम लगती है ऐसे लोगों को रोजाना एक चम्मच मुलेठी पाउडर खाने से फायदा मिलता है।

9.मुलेठी का पाउडर फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के कील-मुहासे, दाग धब्बे खत्म होते हैं।

यह भी पढ़ें- यह हैं इंडिया की सबसे सस्ती 10 खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन, केवल कुछ हजार ही आएगा खर्च