22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि अमावस्या की शाम को करें तिल के तेल का ये उपाय, बनेंगे बिगड़े काम

शनि अमावस्या पर शनि देव को चढ़ाएं गुड़ एवं आटे से बनी चीजें, मिलेगी कृपा

2 min read
Google source verification
lord shani

शनि अमावस्या की शाम को करें तिल के तेल का ये उपाय, बनेंगे बिगड़े काम

नई दिल्ली। आज शनि अमावस्या है। इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल के दान के साथ कुछ अन्य उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास टोटकों के बारे में बताएंगे।

1.अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है या घर में कोई अक्सर बीमार रहता है तो आज शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। ये दीया चौमुखी होना चाहिए।

2.अगर किसी की कुंडली में शनि उचित स्थिति में नहीं है तो आज आप शनि मंदिर में सरसों के तेल का दान करें। साथ ही उसमें अपनी परछाई जरूर देखें। इससे दोष का असर कम हो जाएगा।

3.अगर आपकी कोई मनोकामना काफी अरसे से पूरी नहीं हुई है तो आप आज शनि मंदिर में काले या नीले रंग का चोला चढ़ाएं। इससे शनि देव प्रसन्न होंगे।

4.अगर आपको बार-बार नजर लग जाती है या आपका काम बनते-बनते रह जाता है तो आज आप काले कपड़े में शमी के पेड़ की जड़ लपेटर अपने दाहिने भुजा में बांध लें।

5.अगर आप धनवान बनना चाहते हैं और अपना मकान बनवाना चाहते हैं तो आज शाम को शनिदेव को गुड़ और काले तिल चढ़ाएं। इससे आपका भाग्य तेज बनेगा।

6.शनिदेव की कृपा पाने के लिए आज सरसो के तेल में भुना हुआ गेहूं का आटा एवं पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर एवं आटे से तैयार सरसो के तेल का दीपक को अरण्डी के पत्ते पर रखकर आज रात किसी चौराहे पर रख दें। इस दुर्भाग्य दूर हो जाएगा।

7.अगर कोई व्यक्ति नजरदोष से पीड़ित रहता है तो शनिवार को सवा किलो आलू व बैंगन की सब्जी जो कि सरसों के तेल में बनी हो साथ ही उतनी ही मात्रा में पूरियां बनाकर इसे किसी गरीब व अपंग व्यक्ति को खिला दें।

8.अगर शनि अमावस्या के दिन बजरंगबली को सिंदूर के साथ चमेली का तेल अर्पित किया जाए तो मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।

9.अगर आप अपने मकान का सपना देख रहे हैं तो आज शाम शमी के पौधे के पास लोहे के दीये में सरसों का तेल भरकर जलाएं। इसमें बाती काले धागे की बनाएं। दीया चारमुखी होना चाहिए। दीये को जलाने के बाद अगले दिन इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें।

10.रुपए-पैसों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए किसी कांच की शीशी में थोड़ा सरसों का तेल भर लें। अब इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इससे शनि देव प्रसन्न होंगे।