31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अ​विनाश और शालमली के अलावा टीवी इंडस्ट्री के ये 10 कपल्स भी हो चुके हैं जुदा, ऐसे आई कड़वाहट

किसी का पंद्रह सालों बाद टूटा रिश्ता तो किसी ने शादी के तुरंत बाद ही फाइल किया था डिवोर्स

4 min read
Google source verification
divorce

'इस प्यार को क्या नाम दूं' नामक टीवी शो में साथ दिखी पॉपुलर जोड़ी अविनाश और शालमली का हाल ही में तलाक हो गया है। उन्होंने साल 2015 में शादी की थी। शुरुआत के एक साल के बाद से इनके रिश्ते में तल्खी आने लगी। बाद में इनका रिश्ता भी खत्म हो गया। इन दोनों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कुछ और फेमस कलाकार हैं जिनकी शादी टूट चुकी है, तो कौन हैं वो आइए जानते हैं।

divorce

टीवी जगत का जाना—पहचाना नाम सचिन श्रॉफ और जूही परमार को भला कौन नहीं जानता। दोनों ने साथ में कई टीवी सीरियल्स किए हैं। साल 2009 में वे एक—दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनका आठ सालों तक रिश्ता चला, लेकिन साल 2011 से उनके संबंध में दरार आने लगी थी। बाद में उन्होंने डिवोर्स फाइल किया था। जो हाल ही में फाइनल हो गया।

divorce

टीवी जगत का और एक पॉपुलर सितारा जिसे देलनाज ईरानी और राजीव पॉल के नाम से जाना जाता है। दोनों पिछले 14 सालों से साथ रह रहे थे, लेकिन दोनों के बर्ताव में आई बेरुखी के चलते उनका भी रिश्ता टूट गया। दोनों आपसी सहमति से एक—दूसरे से अलग हो गए। हालांकि दोनों ने प्रोफेशनल फ्रेंडशिप कायम रखी है। तभी तलाक के बाद भी वे बिग बॉस रियलटी शो में साथ गए थे।

divorce

टीवी एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर अली मर्चेन्ट दोनों एक—दूसरे से प्यार करते थे। मगर सारा के बिग बॉस में जाने के बाद उनकी करीबी एक्टर अश्मित पटेल के साथ बढ़ने लगी। हालांकि बाद में शो में अली की भी एंट्री हुई। दोनों की नेशनल टेलीविजन पर शादी भी हुई, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया।

divorce

टीवी की फेवरिट बहु श्वेता तिवारी ने अपने राजा चौधरी से शादी की थी, लेकिन राजा के बुरे बर्ताव और शराब पीने की आदत ने उन्हे तोड़ दिया था। आरोप है कि राजा श्वेता को मारते व उनके साथ गाली—गलौच भी करते थे। उनके रिश्ते शुरुआती समय से ही खराब थे, जो बाद में टूट गया। डिवोर्स के बाद श्वेता ने टीवी एक्टर अभिनव कोहली से शादी कर ली।

divorce

राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे रियलटी शो से चर्चा में आईं डिम्पी गांगुली की शादी राहुल महाजन से हुई थी। राहुल ने इस शो पर उन्हें दुल्हनिया चुना था। दोनों की नेशनल टीवी पर शादी हुई थी। दोनों ने साल 2013 में नच बलिए नामक शो में भी हिस्सा लिया था, लेकिन राहुल के खराब बर्ताव के कारण उनमें दूरियां आ गई और संबंध खत्म हो गया। अब डिम्पी ने अपने बचपन के दोस्त राहुल के साथ दूसरी शादी करके खुश हैं।

divorce

टीवी इंडस्ट्री का एक और पॉपुलर कपल जिन्हें दलजीत कौर और शालीन बहनोट के नाम से जाना जाता है। दोनों ने एक डांस रियलटी शो में हिस्सा भी लिया था। उनके एक बेटा भी था। मगर बताया जाता है कि दलजीत के प्रति शालीन के खराब रवैये और गाली—गलौच वाले बर्ताव के चलते दोनों के रिश्ते में तल्खी आ गई, जिससे रिश्ता टूट गया।

divorce

टीवी की खूबसूरत बहु रश्मि देसाई ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नंदीश संधु से साल 2012 में शादी की थी। दोनों की बीच नजदिकियां उनके टीवी शो उतरन के दौरान बढ़ी थी। मगर शादी के बाद से ही दोनों में तकरार होने लगी। बाद बढ़ने पर नौबत तलाक तक आ गई। डिवोर्स के बाद रश्मि ने दोबारा कलर्स के एक शो से ही वापसी की, लेकिन नंदीश अभी भी छोटे पर्दे से दूर हैं।

divorce

कहानी घर—घर की नामक टीवी शो से करीब आए टीवी एक्टर किरण कर्मकार और टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन ने 15 साल पहले शादी की थी। दोनों एक—दूसरे के साथ बहुत खुश थे, लेकिन समय बीतने के साथ उनके संबंध में दरार आने लगी। बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। वे एक साल अलग भी रहे थे। उनका एक बेटा भी है।

divorce

टीवी के पॉपुलर फेसेस में से एक पीयुष सहदेव और आकांक्षा रावत भी एक—दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों पिछले तीन—चार महीनों से अलग रह रहे थे। शुरुआती दौर में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात नहीं की थी। मगर पिछले कुछ दिनों पहले पियुष ने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी थी और कहा कि वे अब साथ नहीं रह सकते हैं।