19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचाहा पति पाने से लेकर नौकरी तक सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी, पढ़ लें ये मंत्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास मंत्रों के जप से सारी इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है, ये बेहद प्रभावशाली मंत्र हैं।

2 min read
Google source verification
mantra jaap

मनचाहा पति पाने से लेकर नौकरी तक सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी, पढ़ लें ये मंत्र

नई दिल्ली। अक्सर लड़कियां अपनी शादी को लेकर परेशान रहती हैं। कभी उन्हें अपने लायक वर नहीं मिलता, तो कभी उनकी शादी उनके पसंद के लड़के से नहीं हो पाती। अगर आप भी हैं इन्हीं सब से परेशान हैं तो इस गौरी पूजन को पढ़ें कुछ खास मंत्र। ये मंत्र आपको योग्य वर दिलाने के साथ आपकी दूसरी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करेंगे।

1.जो लोग योग्य वर चाहते हैं उन्हें, गौरी शंकरार्धागिनी यथा त्वमं शंकर प्रिया, तथा मा कुरु कल्याणी कांता कंतम सुदूरलभ्। मंत्र का जप करना चाहिए।

2.इससे आपकी इच्छा पूरी होगी। साथ ही इस मंत्र को पढने से आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होगा। इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें।

3.जीवन में खुशहाली लाने के लिए मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि,
कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनाहि जिय जानि। मंत्र का पाठ करें।

4.इस मंत्र के जाप से जीवन में मौजूद नकारत्मकता खत्म होगी। इससे खुशहाली आएगी और तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।

5.अगर आप दाम्पत्य जीवन में मधुरता लाना चाहते हैं तो ऊं उमामहेश्वराभ्यां नम:। मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में खुशहाली आएगी। इससे रिश्ते में आई कड़वाहट दूर होगी।

6.मनोकामना की पूर्ति के लिए ऊं हीं वागवादिन भगवती ममं कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा। मंत्र का जाप करें।

7. इससे आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी। फिर वो कामना चाहे नौकरी की हो, व्यापार में सफलता की हो। इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

8.मनचाहा लाइफ पार्टनर पाने के लिए अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रम्हा ऋषि, अतिजगति छन्द:, देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनो अभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे। ये मंत्र बहुत कारगर है।

9.इस मंत्र के निष्ठापूर्वक जप से आपको आपका इच्छित प्रेम मिल जाएगा। इससे आपके जीवन में मधुरता भी आएगी।

10.इन मंत्रों का जप हमेशा सुबह के समय स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर करें। जप की शुरुआत किसी शुभ दिन से करें।