
लाल मिर्च खाने में भले ही तीखी लगती हो, लेकिन सब्जी का स्वाद इसी से आता है। मिर्च का यही गुण तंत्र—मंत्र एवं नजरदोष से बचने के भी बहुत काम आता है। ज्योतिषविदों के मुताबिक मिर्च का टोटका हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। आज हम आपको लाल मिर्च के कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बताएंगे, जिनसे अटके हुए काम भी बन जाएंगे।

अगर कोई समस्या आपको लगातर परेशान कर रही है और काफी कोशिशों के बावजूद इससे आपको छुटकारा नहीं मिल रहा हो तो आप लाल मिर्च का टोटका करें। इसके तहत आप सात लाल मिर्च, थोड़े से काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़ें एक जगह लेकर कपड़े में बांध लें। अब इस पोटली को शुक्रवार की रात को घर में रख दें। अगली सुबह इस पोटली को घर के बाहर या आस—पास लगे किसी पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और घर में सुख—समृद्धि आएगी।

यदि घर में तरक्की नहीं हो रही है, साथ ही रुपए—पैसों की भी दिक्क्त हो तो आप एक सफेद रुमाल में 7 लाल मिर्च रख दें। अब इसे एक पोटली की तरह बांध कर अपनी तिजोरी या उस स्थान पर रख दें जहां आप अपना रुपए—पैसे रखते हैं। ऐसा करते ही घर में लक्ष्मी मां का वास होगा।

अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है, दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं आदि समस्या हो तो मिट्टी के तीन दीपक में पीली सरसों के दाने, तिल, साबुत नमक,साबुत धनिया और हर दीये में एक—एक लाल मिर्च रखें। इन दीयों को व्यापार के स्थान व दुकान में रखें। इससे व्यापार में वृद्धि होगी और ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।

अगर आपके काम में बाधाएं आ रही है तो एक लाल मिर्च के 21 दानों को लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार कर घर के बाहर सड़क पर फेंक दें। ऐसा करने से मुसीबत टल जाएगी।

यदि घर में किसी बच्चे या अन्य सदस्य को नजर लग गई हो और बहुत इलाज के भी ज्यादा फायदा न हो रहा हो तो सात साबुत लाल मिर्च को चुटकी भर नमक और पीली सरसों लेकर नजर उतारें। इन सभी चीजों को मुट्ठी में भरकर प्रभावित व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं। अब इन्हें जला दें। इससे नजर दोष हट जाएगा।

परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए एक कपड़े में पांच सूखे लाल मिर्च बांधकर उस व्यक्ति के बिस्तर के नीचे रख दें। तीन—चार दिनों तक ऐसा करने से लाभ होगा।

लाल मिर्च का टोटका डिप्रेशन की समस्या दूर करने में भी बहुत कारगर है। इसके लिए आपको लाल मिर्च के बीज निकालकर एक लोटे पानी में डालना होगा। अब इस जल को सूर्य देव का अर्पित करें। ऐसा करने से मानसिक तनाव से जल्द ही राहत मिलेगी।

यदि आप पर किसी ने भूत-प्रेत बाधा कर रखी है तो इसके प्रभाव को खत्म करने के लिए भी लाल मिर्च बहुत उपयोगी है। इसके लिए पांच साबुत लाल मिर्च और पीली सरसों के कुछ दाने लेकर व्यक्ति के सिर से लेकर पैर तक उतार दें। इसके बाद इन्हें अग्नि में जला दें या घर के बाहर फेंक दें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां चली जाएंगी।

अगर आपके बहुत दुश्मन हो और वो हमेशा आपका बुरा करना चाहते हैं तो उनसे बचने के लिए रोज सरसों के तेल का दीया जलाएं। इसमें चुटकी—भर हल्दी और एक साबुत लाल मिर्च रखें। इस दौरान आप चाहें तो बगुलामुखी मां के मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। ऐसा लगातार एक हफ्ते तक करने से शत्रु परास्त होंगे और आपके मित्र बन जाएंगे।