
चुटकी-भर हींग का ये टोटका आपको बना देगा मालामाल, ऐसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली। यूं तो हींग खाने का जायका बढ़ाने के काम आता है, लेकिन क्या आपको पता है हींग का टोटका आपको मालामाल भी बना सकता है। इसके उपाय से बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी बचा जा सकता है।
1.जो लोग कर्ज के बोझ तले दबे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, उन्हें हींग के पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
2.घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांट दें। अब इसकेेएक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं। ऐसा लगातार तीन दिनों तक करें।
3.अगर आप बाहर किसी खास काम से जा रहे हैं तो घर से निकलते समय एक ग्राम हींग अपने दाएं हाथ में रखें और श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद इसे खा लें। हींग खाने के बाद घर से बाहर कदम रखें, लेकिन ध्यान रहे कि घर से निकलने के दौरान घर की ओर पलट कर न देखें। इससे काम बन जाएगा।
4.अगर आप पर किसी तरह की ऊपरी बाधा है व नजर दोष है तो इसे दूर करने के लिए लहसुन के अर्क को चुटकी भर हींग एवं कपूर के साथ मिलाकर पीस लें। अब इसे स्टोर करके रख लें। अब रोजाना इसे थोड़ी मात्रा में आंखों में काजल की तरह लगाएं। इस दौरान ऊँ श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इससे बुरी नजर टल जाएगी।
5.अगर आप धनवान बनना चाहते हैं व अपनी कोई भी मनोकामना को पूर्ण करना चाहते हैं तो किसी अहम काम को करने के लिए घर से बाहर जाते समय चुटकी भर हींग लेकर अपने ऊपर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे आपका काम बन जाएगा।
6.अगर आप नौकरी के लिए परेशान हैं, आपको हजारों कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो चुटकी भर हींग को अपने माथे से तीन,पांच व सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी।
7.अगर आप ज्यादातर बीमार रहते हैं या आपके घर का कोई सदस्य रोग ग्रस्त हैं तो इसे ठीक करने के लिए रोज हींग के पानी से सुबह बिना मुंह धोएं कुल्ला करें। ऐसा रोजाना एक महीने तक करने से बीमारी ठीक हो जाएगी।
8.यदि कोई व्यक्ति मिर्गी रोग से परेशान है तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक तोला हींग को काले कपड़े में बांधकर ताबीज की तरह शनिवार को अपने गले में पहन लें। आप चाहे तो इसे अपने दाहिने बाजू में भी बांध सकते हैं। ऐसा करने से बीमारी ठीक हो जाएगी।
9.अगर आप बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं व नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो इससे संबंधित काम के लिए घर से निकलते वक्त चुटकीभर हींग अपने दाहिने हाथ में रख लें और श्रीं श्रीं का 11 बार मंत्रोच्चारण करें। इसके बाद हींग को खा लें। अब बाहर जाने के बाद घर को दोबारा पलटकर न देखें। ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
10.अगर आपके पति से अनबन रहती है और वो आपकी बात नहीं मानता है तो संबंध को ठीक करने के लिए पत्नी को रात मे सोते समय अपने पति के सिरहाने थोड़ी हींग रख दें। वहीं पैर के पास थोड़ा कालानमक रखें और बगल में एक मोरपंख भी रखें। ये उपाय महिला मंगलवार एवं शनिवार को कर सकती है। ये प्रक्रिया करने के बाद भोर के समय नमक और हींग को घर के बाहर फेंक दें।
Published on:
25 Nov 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
