25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली मिर्च का ये छोटा-सा उपाय दिलाएगा आपको प्यार, ऐसे करें इस्तेमाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली मिर्च के आसान से उपाय आपको धनवान बना सकते हैं

2 min read
Google source verification
kali mirch ke totke

काली मिर्च का ये छोटा-सा उपाय दिलाएगा आपको प्यार, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। यूं तो जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे टोटके बताए गए हैं जिनसे आप अपन प्यार हासिल कर सकते हैं। तो क्या हैं वो उपाय आइए जानते हैं।

1.जो लोग अपना प्यार पाना चाहते हैं उन्हें रविवार के दिन पांच काली मिर्च के दानों को लेकर किसी सुनसान जगह या नदी के पास जाना चाहिए। वहां उन्हें काली मिर्च के दानों को अपने सिर से 21 बार उतारकर चार काली मिर्च को एक-एक करके अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें।

2.अब आखिरी बचे काली मिर्च के दाने को हवा में उछालते हुए फेंके। इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को याद करें। इससे वो आपके पास वापस आ जाएगा।

3.अगर आपका कोई काम लंबे समय से नहीं बन रहा हो तो आप घर से बाहर निकलते समय घर के मेन गेट पर काली मिर्च का एक दाना रख दें। अब इस पर पैर रखते हुए बाहर जाएं। इससे आपका काम बन जाएगा।

4.यदि किसी को नजर लग गई हो और काम में बाधाएं आ रही हो तो घर के एक कोने में दीया जलाएं। अब इसमें काली मिर्च के सात-आठ दानें डालकर जला दें। इससे नजर दोष हट जाएगा।

5.जो लोग अमीर बनाना चाहते हैं उन्हें शनिवार के दिन पांच काली मिर्च के दानों को लेकर किसी सुनसान चौराहे पर खड़े होना चाहिए। इसके बाद एक-एक दाने को अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें। इस प्रक्रिया के बाद पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करीब हर सप्ताह करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

6.अगर आप शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन काले कपड़े में थोड़ी काली मिर्च और रुपए रखकर किसी गरीब को दान दें। इससे शनि की बुरी नजर आप पर नहीं पड़ेगी।

7.जिन लोगों का काम बनते-बनते बिगड़ जाता है उन्हें एक नींबू में तीन लौंग गाड़कर बजरंगबली के पास रखना चाहिए। साथ ही थोड़ी काली मिर्च भी रखनी चाहिए। इससे हनुमान जी आपके कष्ट दूर करेंगे।

8.किस्मत को चमकाने के लिए कपूर के साथ थोड़ी काली मिर्च के दाने जलाने से घर में सकारात्मकता आती है। इससे बुरी शक्तियों का आप पर कोई असर नहीं होगा। इससे आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा।

9.नौकरी में प्रमोशन के लिए शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में सरसों का तेल और काली मिर्च भेंट करें। इससे आपकी ग्रह दशा बेहतर होगी और आपको सफलता मिलेगी।

10.अगर आपके घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो आप शनिवार एवं रविवार के दिन काली मिर्च के पांच व सात दाने जलाएं। अब इसका धुंआ पूरे कमरे में दिखाए। इससे सकारात्मकता आएगी।