
शनिवार को करें काली उड़द का ये उपाय, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली। ज्यादातर लोग शनि की महादशा में परेशान रहते हैं। क्योंकि वे शनि देव के प्रकोप से डरते हैं। मगर आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में मौजूद ऐसे खास उपायों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप शनि की टेढ़ी नजर से बच सकते हैं।
1.शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए काली उड़द की दाल का उपाय बहुत कारगर साबित होता है। इसे लिए आप शनिवार को उड़द की दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बना लें। अब शाम को सूर्यास्त के समय इन बड़ों पर दही और सिंदूर का टीका लगाएं। अब इन्हें पीपल के पेड़ के नीचे रख दें और घर आ जाएं। ये प्रक्रिया करने के बाद आप पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से आपकी तरक्की होगी।
2.जिनकी कुंडली में शनि दोष है उन्हें शनिवार के दिन काली उड़द की दाल के चार दाने अपने सिर से तीन बार उल्टा घुमाकर उतारना चाहिए। इसके बाद दाल के उन दानों को किसी कौए को खिलाएं। ऐसा करीब चार शनिवार लगातार करें। इससे दोष दूर हो जाएगा।
3.जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प, पितृ दोष एवं शनि की दशा है तो उन्हें शनिवार के दिन सरसो के तेल में काले तिल डालकर अपनी छाया देखनी चाहिए। अब इस तेल को किसी मंदिर में व पीपल के पेड़ के नीचे रख देना चाहिए। इससे दूर हो जाएगा।
4.जो लोग शनि की साढ़े साती से परेशान हैं तो उन्हें काले तिल एवं काली उड़द की दाल को किसी काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान कर देना चाहिए। इससे रुपए-पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होगी।
5.अगर आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा तो रविवार को एक मुठठी काली उड़द लेकर ‘श्री'मन्त्र का जाप करें। अब इन अभिमंत्रित दाल को व्यवसाय स्थल पर 7 बार उतार कर बिखेर दें। अगले दिन मोरपंख की झाड़ू से दाल के इन दानों को इक्कट्ठा करके किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करीब 7 रविवार करने से परेशानी दूर हो जाएगी और व्यापार में वृद्धि होगी।
6..यदि किसी की कुंडली में शनि खराब अवस्था में हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करें। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।
7.अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो शनिवा के दिन अपनी दुकान व फैक्ट्री में काली उड़द की दाल डाल दें। साथ ही लोहे की कोई वस्तु रख दें। इससे बिजनेस अच्छा चलेगा।
8.काली उड़द का उपाय विवाह में आ रही रुकावटों को भी दूर करता है। इसके लिए 250 ग्राम काले तिल, काले उड़द, तिल का तेल, सवा मीटर काला कपड़ा और एक नारियल शनिवार को शनिदेव के सामने रखकर पूजा करें। ऐसा 8 शनिवार करने से जल्द शादी हो जाती है।
9.अगर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए साबुत काले उड़द में मेंहदीं मिलाकर वर-वधु का घर व कमरे की ओर फेंक दें। ऐसा करने से कलेश समाप्त हो जाता है।
10.अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं तो शनिवार की शाम को उड़द की दाल के दो दाने पीपल के पेड़ के पास रख दें। इस पर सिंदूर का टीका भी लगाएं।
Published on:
19 Jan 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
