
मंगलवार को कर लें पान के पत्ते का ये उपाय, खुल जाएंगे भाग्य
नई दिल्ली। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को कष्टों से छुटकारा मिलता है। इस दिन पान और बड़ के पत्ते का उपाय करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा कुछ अन्य उपाय अपनाने से आपकी किस्मत खुल सकती है।
1.मनोकामना की पूर्ति के लिए मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे गंगाजल से धो लें। अब इस पत्ते पर केसर से श्रीराम का नाम लिखें और इसे हनुमान जी के सामने रख दें। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी।
2.आप चाहे तो बड़ के इस पत्ते को अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आपकी जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी। हालांकि पत्ते के सूख जाने पर इसे नदी में प्रवाहित करके मंगलवार को दोबारा ये प्रक्रिया करें।
3.घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए एक साबूत पान के पत्ते पर थोड़ा गुड़ एवं चना रखकर हनुमान जी को भोग लगाएं।
4.दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आज के दिन बजरंगबली को गुलाब के फूल की माला चढ़ाएं। इससे हनुमान जी की आप पर कृपा होगी। इससे शुक्र ग्रह का भी साथ मिलेगा।
5.अगर आप प्रॉपर्टी हासिल करना चाहते हैं या आप अपना कोई सपना पूरा होता हुआ देखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन चमेली के तेल में पीला सिंदूर लगाकर हनुमान जी को चढ़ाएं।
6.हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन तुलसी की माला से राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।। नामक मंत्र का जाप करें। इससे आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।
7.धन प्राप्ति के लिए हनुमानजी की प्रतिमा के सामने शुद्ध घी के दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं भगवान श्रीराम की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
8.आज के दिन हनुमान जी को गुड़ और गेहूं के आटे की बनी मीठी पूड़ियां चढ़ाने से घर में खुशहाली आती है। इससे धन-धान्य की भी कमी नहीं होती है।
9.आज के दिन लंगूरों को केला एवं बेसन के लड्डू खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इससे आपके जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर होंगी।
10.बजरंगबली की कृपा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ करना शुभ माना जाता है। इससे भूत-प्रेत बाधाओं से भी बचाव होता है।
Published on:
29 Jan 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
