17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी की यह स्तुति पढने मात्र से सारे संकट होते हैं दूर, जाने कैसे करना है इसका पाठ

ज्योतिषशास्त्र में हनुमान जी की इस स्तुती का पाठ रोज करना इतना शुभ बताया गया है यह स्तुती पढने से आपकी किस्मत बदल सकती है।

2 min read
Google source verification
hanuman ji

हनुमान जी की यह स्तुति पढने मात्र से सारे संकट होते हैं दूर, जाने कैसे करना है इसका पाठ

नई दिल्ली। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है और सच्चे मन से विधि के हिसाब से उनकी पूजा करने से वे आपके सभी संकटों को समाप्त करते हैं और उनकी कृपा हमेशा शुभ होती है। ज्योतिषशास्त्र में हनुमान जी की इस स्तुती का पाठ रोज करना इतना शुभ बताया गया है यह स्तुती पढने से आपकी किस्मत बदल सकती है।

1.वैसे तो हनुमान जी की पूजा के लिए कई मंत्र, स्तुती और प्रार्थना है लेकिन इस स्तुति को नियमित रूप से विधि- विधान के साथ पढ़ने से जीवन की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

2.इस स्तुति को पढ़ने के लिए एकांत और साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए जहां आप शांत जगह पर बैठकर मन से इस स्तुति को पढ़ सकें।

3.इस स्तुति का उच्चारण करने के लिए सुबह के समय स्नान करने के बाद एक लाल कपड़े पर हनुमान जी कि तस्वीर रखें और पूजा वाले स्थान पर गंगा जल छिड़ककर उस जगह की शुद्धि करें।

4.हनुमान जी को पीले रंग के फूल चढ़ाएं और घी का दीपक, धूप आदी जलाकर उनके समक्ष अपनी पूजा को स्वीकार करने की प्रार्थना करें।

5.अब हनुमान के सामने हाथ जोड़कर इस स्तुति का पाठ करें- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्-- दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् | सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्--रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

6.हनुमान जी की यह स्तुति इतनी प्रभावशाली है कि इसे मात्र पढ लेने से ही आपके जीवन में दुखों का अंत होना निश्चित है।

7.हनुमान जी इस स्तुति को कम से कम 11 बार पढें और उसके बाद हनुमान जी से हाथ जोड़कर अपने हर तरह के दुखों, कष्टों का निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।

8.हनुमान जी कि इस स्तुति का पाठ करने से आपका मन शांत रहता है, विचारों में शुद्धि रहती है और आपकी कार्य के प्रति एकाग्रता बढ़ती है।
9.रोजाना हनुमान जी की इस स्तुति का पाठ करने से आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का कोई प्रभाव नहीं होता।

10.परिवार के सभी लोगों की हर तरह की मुसिबतें दूर होती हैं। इस स्तुति का उच्चारण करने वाले को हनुमान जी की कृपा से धन, संतान, नौकरी हर चीज प्राप्त होती है।