
संकष्ठी चतुर्थी : आज शाम को चंद्र देव की पूजा के समय करें ये काम, होगा धन लाभ
नई दिल्ली। माघ महीने की चतुर्थीं को पड़ने वाली तिथि को संकष्ठी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस पर्व को तिल चतुर्थी व माघी चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की जाती है। उत्तर भारत में यह पर्व आज के दिन मनाया जा रहा है।
1.यूं तो संकष्ठी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करने से संतान संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है। मगर इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन संबधित परेशानियां भी दूर होती हैं।
2.अगर आपकी कोई मनोकामना है जो काफी कोशिशों के बावजूद पूरी नहीं हो रही है तो आप आज शाम को चंद्र देव को अघ्र्य दें। साथ ही गणेश जी को काले तिल का एवं बूंदी का लड्डू चढ़ाएं। इससे आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी।
3.जिन दंपति के संतान नहीं हैं उन्हें आज के दिन भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। पूजन के समय उनकी प्रतिमा व तस्वीर के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और 'ॐ नमो भगवते गजाननाय' का जाप करें। इससे आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
4.अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो आज शाम को गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें अपने बच्चे के हाथ से 21 दूर्वा चढ़ाएं। इसके बाद आप या आपका बच्चा 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें। इससे बच्चे का मन स्टेबल होगा।
5.यदि आपके बच्चे की तबियत अक्सर खराब रहती है तो इससे बचने के लिए गणेश जी को बेलपत्र चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इस दौरान वक्रतुण्डाय हुं मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपके बच्चे का स्वास्थ बेहतर हो जाएगा।
6.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आज पीले रंग के भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। आप चाहे तो गणेश जी की प्रतिमा पर पीले वस्त्र चढ़ा सकते हैं। इस दौरान उन्हें दूर्वा चढ़ाएं और वक्रतुण्डाय हं मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजन के बाद अगले दिन चढ़ाई गई दूर्वा को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन की वृद्धि होगी।
7.अगर आप घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो संकष्ठी चतुर्थी की शाम को गणेश जी के सामने चौमुखी दीया जलाएं। अगर ये आटे का बना हो तो ज्यादा शुभ रहेगा।
8.बच्चे की आयु लंबी चाहते हैं तो गणेश जी को पीले रंग के हलवे व अन्य मिष्ठान का भोग लगाएं। साथ ही हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें। इससे आपकी चिंता दूर हो जाएगी।
9.संकष्ठी चतुर्थी के दिन गरीबों को तिल का दान करने से आपको पापों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही गणपति के आशीर्वाद से आपकी तरक्की होगी।
10.आज के दिन चंद्र देव को अघ्र्य देते समय उन्हें सफेद पुष्प अर्पित करें। जबकि खीर का भोग लगाएं। इससे चंद्र देव की आप पर कृपा होगी। इससे आपका मस्तिष्क भी शांत होगा।
Published on:
26 Nov 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
