19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 जुलाई से शुरू होगा सावन महीना, पांच शुभ संयोग के साथ होंगे ये 10 फायदे

sawan month 2019 : सावन में पड़ने वाले हरियाली अमावस्या पर बनेगा पंच महायोग 22 जुलाई को पड़ेगा सावन का पहला सोमवार, बेलपत्र और चंदन से करें शिव को प्रसन्न

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Jul 08, 2019

sawan maah

17 जुलाई से शुरू होगा सावन महीना, पांच शुभ संयोग के साथ होंगे ये 10 फायदे

नई दिल्ली। हिंदू मान्यताओं में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। इस माह में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस बार सावन के महीने की शुरुआत 17 जुलाई से होगी, जो कि 15 अगस्त तक चलेगी। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। जिसमें से पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। इस बार इस विशेष महीने में कई शुभ संयोग बनेंगे जिससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

1.इस बार सावन महीने में पड़ने वाली हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह शुभ संयोग करीब 125 साल बाद बन रहा है। इस शुभ मुहूर्त में की गई पूजा से व्यक्ति का पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा।

दिन के अनुसार करें इन पेड़ों की पूजा, धन प्राप्ति समेत होंगे ये 10 फायदे

2.हरियाली अमावस्या के दिन पड़ने वाले इस पंच महायोग में सिद्धि योग, शुभ योग, गुरु कुस्यामृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग शामिल होंगे।

3.पंडित रवि दुबे के अनुसार पंच महायोग में कुल देवी-देवता की पूजना करना अच्छा होता है। इसके अलावा इस दिन देवी पार्वती और शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होंगे।

4.इस बार 5 अगस्त को पड़ने वाली नागपंचमी भी बेहद खास है। क्योंकि लगभग 20 साल बाद नागपंचमी सोमवार के ही दिन पड़ रही है। इससे पहले ये शुभ संयोग 16 अगस्त 1999 को बना था। अब ये योग अगली बार 21 अगस्त 2023 को यह योग बनेगा।

5.ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नागपंचमी के दिन नाग देवता को दूध पिलाने और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से अनिष्ट ग्रहों का प्रकोप दूर होगा।

6.इस साल सावन महीना 15 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन खत्म होगा। इस दिन भी एक विशेष संयोग बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार रक्षाबंधन के दिन चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में पड़ेगा। ऐसा संयोग 19 साल पहले 2000 में बना था।

7.ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन 9 बजे के बाद से पंचक शुरू होगा इसलिए इससे पहले ही राखी बंधवाने का श्रेष्ठ मुहूर्त हैं।

8.इस बार सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त औ चौथा 12 अगस्त को पड़ेगा।

9.सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर रोजाना 21 बिल्वपत्रों चढ़ाएं। जिन पर चंदन से ओम नम: शिवाय लिखा हुआ हो। इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।

10.अगर घर में कोई परेशानी हो तो सावन माह में सुबह घर में गोमूत्र का छिडक़ाव करें। साथ ही गुग्गुल धूप की धूनी दिखाएं, इससे नकारात्मकता दूर होगी।