
ये 10 उपाय है बेहद चमत्कारी, अपनाते ही दूर होगा शनि दोष
1.ज्योतिष शास्त्री हरिओम चतुर्वेदी के अनुसार शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें। इससे शनि देव एवं बजरंगबली की आप पर कृपा होगी।
2.शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन भैरव साधना या उनके किसी सिद्ध मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होगी।
3.कुंडली में मौजूद उग्र शनि ग्रह को शांत करने के लिए आज के दिन किसी नदी में सवा किलो काली उड़द की दाल प्रवाहित करें। इस दौरान शनि देव का ध्यान करें। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे।
4.शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार की शाम को किसी काले कुत्ते को उड़द की दाल के बने पकौड़े खिलाएं। ऐसा करने से दोष का प्रवाह धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
5.भगवान शंकर पर काले तिल चढ़ाने से भी शनि दोष से छुटकारा मिलता है। क्योंकि भोलेनाथ को शनि देव अपना आराध्य मानते थे।
6.शनिवार के दिन चीटियों को चौली और आटा खिलाना भी अच्छा होता है। इसके लिए गोरज मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है।
7.शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनना अच्छा होता है। इससे शनि देव की आप पर कृपा रहेगी।
8.भाग्य का साथ पाने के लिए शनिवार के दिन काले तिल और काली उड़द की दाल का दान करें। इससे आपको सभी सुखों की प्राप्ति होगी।
9.शनि के अशुभ फल को टालने के लिए आज के दिन एक सवा मीटर काले कपड़े में काली उड़द की दाल, काले चने और दक्षिणा रखकर किसी शनि मंदिर के पुजारी को दे दें। इससे लाभ होगा।
10.शनिवार के दिन किसी नदी में कोयला प्रवाहित करने से भी शनि दोष का नकारात्मक प्रभाव कम होता है।
Published on:
15 Jun 2019 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
