30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पाउडर के एक चम्मच खुराक से 50 की उम्र वाले भी दिख सकते हैं 20 के, इसके और भी है फायदे

यौन संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी कारगर

3 min read
Google source verification
shatavari benefits

आयुर्वेद विज्ञान में कई ऐसी दुर्लभ जड़ी—बूटियां हैं जो गंभीर से गंभीर बीमारियों को भी जड़ से ठीक कर सकते हैं। ऐसे ही चमत्कारिक औषधियों में से एक है शतावरी। ये एक ऐसी जड़ है जिसमें कई पोषक तत्व मौजूद है। इसके रोजान सेवन से यौन संबंधित समस्याओं के अलावा ढलती उम्र से भी छुटकारा मिलता है। आज हम आपको इससे होने वाले ऐसे ही लाभों के बारे में बताएंगे।

shatavari benefits

शतावर में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और ग्लूटाथियोन नामक तत्व होते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाल फोलेट तत्व शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करता है।

shatavari benefits

यदि पुरुषों की शारीरिक क्षमता कम है। साथ ही उन्हें अन्य यौन संबंधी समस्या है तो इसके निवारण के लिए शतावर का चूर्ण बहुत लाभदायक होता है। इसके आधा चम्मच पाउडर को रोज सुबह या रात को गुनगुने दूध के साथ लेने से लाभ होता है।

shatavari benefits

ये पुरुषों के स्वप्न दोष की समस्या से भी निजात दिलाता है। यदि शतावरी चूर्ण और मिश्री को एक साथ पीसकर रोज इसकी पांच ग्राम मात्रा रोगी सुबह—शाम गाय के दूध के साथ लें तो उनकी ये समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

shatavari benefits

शतावरी चूर्ण मूत्राशय संबंधित दिक्कतों को भी दूर करता है। इसके लिए व्यक्ति को शतावरी चूर्ण का आधा चम्मच गोखरू के साथ लेना होगा। इससे चार—पांच दिनों में समस्या दूर हो जाएगी।

shatavari benefits

शतावर का पाउडर त्वचा की सफाई के लिए भी बहुत उपयोगी है। यह एक क्लीनजर की तरह कार्य करता है। इसे चेहरे एवं हाथ—पैर की त्वचा में लगाकर कर हल्के हाथों से मसाज करने से झाइयां एवं काले दाग दूर हो जाते हैं। अगर आपके मुहासें हो तो आप प्रभावित स्थान पर दूध में मिलाकर इसका पेस्ट लगाएं। ध्यान रखें किे तब मसाज न करें।

shatavari benefits

शतावर घावों को भरने का भी काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट एवं ग्लूटाथियोन त्वचा को सूरज की अल्ट्रा वॉयलट किरणों से और प्रदूषण के पार्टिकल्स से बचाता है।

shatavari benefits

शतावरी चूर्ण कैंसर की रोकथाम के लिए भी बहुत उपयोगी है। इसमें उपस्थित सल्फोराफेन कैंसर से बचने में मदद करते हैं। इसमें बड़ी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इन्फ्लमाटरीज तत्व भी होते हैं, जो कैंसर के जोखिम को कम करते हैं।

shatavari benefits

शतावरी में मौजूद खनिज तत्व और अमीनो एसिड शराब और भांग के हैंगओवर को कम करने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा ये शराब में मौजूद हानिकारक तत्वों से दिल को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

shatavari benefits

शतावरी से वजन भी कम किया जा सकता है। इसमें कई घुलनशील एवं अघुलनशील फाइबर होते हैं जो वसा की परत को काटते हैं। इसके अलावा ये भूख को नियंत्रित करके भी कैलोरी को कम करता है।