19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीता जयंती : आज शाम करें इन 10 में से कोई भी एक उपाय, गुणवान पति मिलने के सा​थ दूर होंगी दूसरी दिक्कतें

सीता जयंती के दिन गंगा नदी की मिट्टी से सीता माता की मूर्ति बनाकर करें पूजा देवी को शृंगार का सामान चढ़ाने से सुहाग की रक्षा होगी और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा

2 min read
Google source verification
sita jayanti 2019

सीता जयंती : आज शाम करें इन 10 में से कोई भी एक उपाय, गुणवान पति मिलने के सा​थ दूर होंगी दूसरी दिक्कतें

नई दिल्ली। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को सीता जयंती मनाई जाती है। इसी दिन देवी सीता का जन्म हुआ था। राजा जनक की पुत्री सीता का विवाह श्रीराम से हुआ था। इनकी जोड़ी को आदर्श माना जाता है। ऐसे में अगर आज शाम कुछ खास उपाय किए जाए तो मनचाहे, गुणवान एवं सुंदर वर की इच्छा पूरी हो सकती है। इससे दूसरी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

सोमवार के दिन सफेद तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं जल, साथ ही करें ये 10 काम

1.माता सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए इस दिन को जानकी जयंती भी कहते हैं। इस दिन हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लेने के बाद शाम को माता सीता की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीया जलाने से घर में समृद्धि आती है।

2.अगर सीता माता की मूर्ति गंगा नदी की मिट्टी से खुद बनाई हो तो पूजा का दोगुना फल मिलेगा। आप चाहे तो तुलसी के पेड़ की मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3.देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उन्हें पीले फूल चढ़ाएं। साथ ही लाल चुनरी ओढ़ाकर शृंगार का सामान अर्पित करें। ऐसा करने से आपके पति की आयु लंबी होगी और गृहस्थ जीवन अच्छा जाएगा।

4.चूंकि माता सीता और प्रभु श्रीराम की जोड़ी को आदर्श माना जाता है। इसलिए सुंदर और गुणवान पति पाने के लिए आज व्रत रखना अच्छा माना जाता है। आप चाहे तो शाम के समय आरती करके एक समय भोजन कर सकते हैं।

5.आज शाम को रुद्राक्ष की माला से श्री जानकी रामाभ्यां नमः मंत्र का 108 बार जप करना भी अच्छा होगा। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

पंचामृत में मिली ये 5 चीजें बदल सकती है आपकी किस्मत, होंगे ये 10 फायदे

6.जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है या वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो उन्हें माता सीता के साथ श्रीराम की भी पूजा करनी चाहिए।

7.सीता जयंती की शाम को देवी की मांग में सात बार सिंदर लगाएं और हर बार इसे अपनी मांग में भी छुआएं। ऐसा करने से आपके पति की रक्षा होगी।

8.सीता देवी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें लाल गुलाब या कमल की माला चढ़ाना शुभ होगा। इससे रुपए-पैसों की दिक्कत खत्म होगी।

9.जिन घरों में हमेशा लड़ाई-झगड़े का महौल रहता है उन्हें आज के दिन घर में राम-सीता की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से संबंध मधुर बनेंगे।

10.देवी सीता की कृपा पाने के लिए आज शाम से रामायण का पाठ शुरू करें। अब रोजाना इसका एक अध्याय पढ़ें। ऐसा नियमित तौर पर करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी।