22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरों को क्रॉस करके मजे से है बैठने की आदत तो हो जाएं सतर्क, कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

ब्लड—प्रेशर के अनियंत्रित होने का बढ़ जाता है खतरा

3 min read
Google source verification
crossed leg

ज्यादातर लोग ऑफिस में काम करते समय या घर में टीवी देखते सयम पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं। लोगों को एक के ऊपर एक पैर रखना बहुत आरामदायक लगता है। वे इससे सुकून महसूस करते हैं, लेकिन आपकी ये आदत आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। इससे आप पैरालाइज्ड तक हो सकते है। आज हम आपको इससे होने वाले खतरनाक नुकसानों के बारे में बताएंगे।

crossed leg

पैरों को क्रॉस करके बैठने से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। इससे खून पैरों से होकर छाती की तरफ बढ़ने लगता है। ऐसे में दिल को खून वापस भेजने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

crossed leg

ऑर्थोपेडिक फिजिकल थेरेपिस्ट के अनुसार एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठने से पीठ और गर्दन में भी दर्द हो सकता है। क्योंकि ऐसे रीढ़ की हड्डी की नसें दब जाती है व डिसबैलेंस हो जाती है। काफी देर तक ऐसी स्थिति में बैठे रहने से स्पाडेलाइजेज की भी दिक्कत हो सकती है।

crossed leg

बहुत देर तक क्रॉस लेग करके बैठन से गर्दन पर भी जोर पड़ता है। क्योंकि गर्दन की नस कमर से जुड़ी हुई होती है। पैरों के मोड़ने पर नसें भी दब जाती है। जिससे नेक पर प्रेशर बनने लगता है।

crossed leg

पैरों को इस तरह करके बैठने से पेरोनियल नामक नर्व के दबने से पैरालाइज्ड होने का खतरा रहता है। दरअसल पेरोनियल एक तरह की नस होती है जो घुटनों के ठीक नीचे होती है। इस पर दबाव पड़ने से पैरों में अकड़न, झनझनाहट एवं मोच भी आ सकती है।

crossed leg

क्रॉस पैर करके बैठने से पैरों की नसें उभरने लगती हैं। जिससे वैरीकोस वेन्स की समस्या होने लगती है। इसे स्पाइडर वेन्स भी कहा जाता है। इन नसों पर दबाव पड़ने से पैरों में सूजन आने लगती है और बहुत तेज दर्द होता है।

crossed leg

एक टांग पर दूसरी टांग रख कर बैठने से जांघों की मांसपेशियों पर जोर पड़ता है। ज्यादा देर तक पैर मोड़े रहने से जोड़ों में दर्द होने लगता है। इससे हड्डियां खिसकने और चिटकने जैसी समस्याएं भी हो सकती है।

crossed leg

ज्यादा देर तक पैरों को एक पर एक रखकर बैठने से पैरों एवं कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है। समय रहते इस पर ध्यान न देने से गंभीर इंजरी हो सकती है। इससे चलने और उठने—बैठने में दिक्कत हो सकती हैं।

crossed leg

गर्भावस्था में महिलाओं को इस स्थिति में बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए। इससे पेट पर जोर पडता है। जिससे बच्चे के मूवमेंट में दिक्कत आती है। यदि ये आदत लंबे समय तक रहें तो डिलीवरी में भी परेशानी आ सकती है।