scriptजब होली की आग से निकलते हैं पंडे | Special Holi of Mathura | Patrika News
दस का दम

जब होली की आग से निकलते हैं पंडे

तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी के दो गावों में होली का प्रमुख आकर्षण होली की आग से पंडों का निकलना है।

Feb 28, 2018 / 11:16 pm

जमील खान

Mathura Holi

तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी के दो गावों में होली का प्रमुख आकर्षण होली की आग से पंडों का निकलना है। यह होली इतनी चमत्कारिक होती है कि इसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगली दबाने लगते हैं। हकीकत यह है कि यह होली भक्त का भगवान के प्रति समर्पण का इम्तहान है। मथुरा के दो गावों जटवारी और फालेन में भगवान विष्णु की कृपा से इन पंडों के लिए होली की आग बर्फ सी शीतल बन जाती है। सामान्यतया होली जलने का मुहूर्त पंडित लोग बताते हैं, लेकिन इन गावों में मुहूर्त पहले से नही बताया जाता एवं पूजन के समय ही पंडा होली मे

Home / Dus Ka Dum / जब होली की आग से निकलते हैं पंडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो