नई दिल्ली। कैंसर एक भयंकर जानलेवा रोग है जो तेज़ी से लोगों के बीच अपने पैर पसार रहा है। डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार इसके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि क्या वजह है जिसके कारण कैंसर होता है। इसी के साथ यह कोशिश भी की जा रही है कि किन चीज़ों को खाने से या किन चीज़ों का परहेज करने से कैंसर से बचा जा सकता है। भारत देश की बात करें तो पिछले दो दशकों में कैंसर की बीमारी बहुत तेजी से बढ़नी शुरू हुई है। माना जा रहा है कि देश में लाखों की संख्या में लोग हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं।