5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शरीर को लोहे जैसा ताकतवर बनाती है हॉरर मूवीज देखने की आदत, होते हैं चौंकाने वाले फायदे

डरवानी मूवीज देखने से हार्ट बीट तेज हो जाती है जिससे दिल मजबूत बनता है

3 min read
Google source verification
horror movies

ज्यादातर लोग लाइफ में थ्रिल और रोमांच चाहते हैं। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वो डरवानी फिल्में देखते हैं। इसे देखकर उन्हें बेशक डर लगता हो, लेकिन इससे उन्हें संतुष्टि मिलती है। हेल्थ सांइस की बात करें तो हॉरर मूवी देखने से न सिर्फ एंटरटेनमेंट होता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ संबंधित फायदे भी होते हैं।

horror movies

साल 2012 में यूके के यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में की गई एक रिसर्च के दौरान 10 लोगों को अलग—अलग डरावनी मूवीज देखने को कहा गया था। इस रिसर्च के मुताबिक हॉरर मूवी से लोगों की सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा गया था।

horror movies

रिसर्च के मुताबिक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, इसके तहत हॉरर मूवीज देखने से शरीर को नुकसान नहीं बल्कि फायदे होते हैं। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस हद तक डरावनी मूवी देख सकता है। शोध में ऐसे लोगों के दिल की धड़कन, सांस लेने की प्रक्रिया एवं शरीर में होने वाले बदलाव को परखा गया था।

horror movies

रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स ने सबसे ज़्यादा डरावनी फिल्म देखी, वह सबसे ज़्यादा डरा और कई बार उछला भी। ऐसे में उसने 184 कैलरी बर्न की। जिससे उसका फैट थोड़ा कम हुआ। जो लोग सप्ताह में दो व तीन बार डरावनी फिल्में देखते हैं उनके शरीर पर फैट कम जमता है।

horror movies

हॉरर फिल्में देखने से शरीर में केमिकल बदलाव आते हैं। जब वो डरावनी चीजें देखते हैं तो स्ट्रेसफुल स्टिम्लाई नामक स्थिति उत्पन्न होती है। जिसके चलते बॉडी में एड्रेनलिन हॉर्मोन रिलीज होने लगता है। जिससे व्यक्ति के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और बॉडी से एनर्जी रिलीज़ होने लगती है।

horror movies

जर्नल स्ट्रेस में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक डरावनी फिल्में देखने से व्यक्ति की इम्यूनिटी भी बढ़ती है। क्योंकि डर के चलते आपका दिल और मस्तिष्क तेज गति से काम करने लगते हैं। इससे व्यक्ति गहरी सांसे लेता है और इंद्रीय सक्रिय हो जाते है। इसी के चलते इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है।

horror movies

मनोचिकित्सकों के अनुसार डरावनी मूवीज देखने से उत्पन्न होने वाली नेगेटिव स्टिमुलाई की वजह से मूड में भी कई बदलाव आते हैं। इससे दिमाग शांत हो जाता है। इसलिए कई लोगों में चिड़चिड़ापन भी कम होता है।

horror movies

हॉरर फिल्में देखने से दिल भी मजबूत होता है क्योंकि इससे सहने की क्षमता में वृद्धि होती है। ये व्यक्ति् को धैर्यवान बनाती है। हालांकि जिनका दिल ज्यादा कमजोर है व हार्ट पेशेंट हैं तो उन्हें ऐसी फिल्में नहीं देखनी चाहिए। इससे उनकी हार्ट बीट ज्यादा तेज हो सकती है।

horror movies

डरावनी मूवीज देखने से शरीर में आॅक्सीजन की मात्रा भी बढ़ती है क्योंकि ऐसी मूवी देखते समय व्यक्ति को डर लगता है। जिससे हार्ट बीट तेज हो जाती है और वो गहरी सांसे लेने लगता है। ऐसे में शरीर में आॅक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। इससे फेफड़े भी मजबूत होते हैं।

horror movies

हॉरर मूवीज देखने से व्यक्ति के डीएनए पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। इससे शरीर संतुलित होता है और बॉडी स्ट्रांग बनती है। इससे व्यक्ति का किसी खास चीज के प्रति फोबिया व डर भी खत्म होता है।