13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां Boyfriend बनने के लिए मिलती है सैलरी, जानें ऐसी ही अजीबोगरीब Jobs के बारे में…

दुनिया में कुछ लोगों ऐसी नौकरी करते हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि ऐसी नौकरी (weird news) भी होती है क्या

3 min read
Google source verification
weird jobs

कई देश ऐसे हैं जहां पर लोगों को पढ़कर लिखकर भी नौकरी नसीब नहीं होती है और कई जगहों पर ऐसी नौकरियां जिनके बारे में जानकर आप भी सिर पकड़ लेंगे। जी हां ये दुनिया की दस अजीबोगरीब नौकरियां ऐसी हैं, जिनमें से कुछ आपको मजा लगेंगी तो कुछ आपको सजा लगेंगी। अगर आप भी इन नौकरियों को करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई की कोई भी जरूरत नहीं है। किराये पर बॉयफ्रेंड इस नौकरी के बारे में तो सुनकर आपको भी अच्छा लगा होगा, जी हां जापान में लड़कियां किराये पर बॉयफ्रेंड रखती हैं। इस तरह से लड़के को रोजगार भी मिल जाता है और साथ-साथ लड़की का साथ भी मिल जाता है।

weird news

टॉयलेट पेपर सूंघने की नौकरी जी हां टायलेट पेपर बनाने वाली कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो पेपर बनने के बाद उसकी महकर को सूंघकर बताएं कि ये ठीक है या नहीं।

weird jobs

डियोड्रेंट टेस्ट की नौकरी जी हां डियोड्रेंट निर्माता कंपनियां डियो की सुगंध को जांचने के लिए ऐसे कर्मचारियों को रखती हैं जो लोगों पर डियो लगाने के बाद उसकी महक को चेक करते हैं।

weird jobs

लाइन में खड़े होने की नौकरी लोगों के पास समय की बहुत कमी है। पूरी दुनिया जिंदगी में आगे जाने के लिए भाग दौड़ में लगी हुई है तो ऐसे में उनके पास समय की कमी होती है। जो लोग बिजी रहने के कारण लाइन में नहीं लग पाते हैं तो उसके लिए अलग से लोगों को नौकरी पर रखा जाता है।

weird jobs

ट्रेन में धक्का देने की नौकरी इस पोस्ट के बारे में सुनकर शायद अजीब लग रहा होगा, लेकिन जापान में मेट्रो का काफी इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें भीड़ अधिक हो जाती है। इसलिए मेट्रो में धक्का देने के लिए अलग से लोगों को नौकरी पर रखा जाता है।

weird jobs

जानवरों का खाना टेस्ट करने की नौकरी सुनकर अजीब लगा होगा, लेकिन जानवरों के लिए जो खाना बनता है उसे टेस्ट करने के लिए भी लोगों को रखा जाता है ताकि उसके टेस्ट के बारे में पता लग पाए।

weird jobs

रोने की नौकरी जी हां भारत में रुदालियों के बारे में सुना है, राजस्थान में राजपूतों के घरों में ये कहा जाता था कि घर की महिलाएं रोती नहीं है इसलिए बाहर से रोने के लिए पैसों में महिलाएं मंगवाई जाती थीं।

weird jobs

फर्नीचर टेस्ट करने की नौकरी जी हां ये एक आरामदायक नौकरी है, इसमें फर्नीचर पर बैठकर और लेट कर ये देखना होता है कि कितना आराम मिल रहा है।

weird jobs

सोने की नौकरी अगर आपसे कोई कहे कि आपको सोना है और आपको उसके लिए सैलरी मिलेगी तो ये जानकर आपको खुशी तो बहुत हुई होगी। कई देशों में वैज्ञानिक लोगों को सोने के लिए हायर करते हैं और उन पर रिसर्च करने के लिए सैलरी देते हैं।