
कई देश ऐसे हैं जहां पर लोगों को पढ़कर लिखकर भी नौकरी नसीब नहीं होती है और कई जगहों पर ऐसी नौकरियां जिनके बारे में जानकर आप भी सिर पकड़ लेंगे। जी हां ये दुनिया की दस अजीबोगरीब नौकरियां ऐसी हैं, जिनमें से कुछ आपको मजा लगेंगी तो कुछ आपको सजा लगेंगी। अगर आप भी इन नौकरियों को करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई की कोई भी जरूरत नहीं है। किराये पर बॉयफ्रेंड इस नौकरी के बारे में तो सुनकर आपको भी अच्छा लगा होगा, जी हां जापान में लड़कियां किराये पर बॉयफ्रेंड रखती हैं। इस तरह से लड़के को रोजगार भी मिल जाता है और साथ-साथ लड़की का साथ भी मिल जाता है।

टॉयलेट पेपर सूंघने की नौकरी जी हां टायलेट पेपर बनाने वाली कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो पेपर बनने के बाद उसकी महकर को सूंघकर बताएं कि ये ठीक है या नहीं।

डियोड्रेंट टेस्ट की नौकरी जी हां डियोड्रेंट निर्माता कंपनियां डियो की सुगंध को जांचने के लिए ऐसे कर्मचारियों को रखती हैं जो लोगों पर डियो लगाने के बाद उसकी महक को चेक करते हैं।

लाइन में खड़े होने की नौकरी लोगों के पास समय की बहुत कमी है। पूरी दुनिया जिंदगी में आगे जाने के लिए भाग दौड़ में लगी हुई है तो ऐसे में उनके पास समय की कमी होती है। जो लोग बिजी रहने के कारण लाइन में नहीं लग पाते हैं तो उसके लिए अलग से लोगों को नौकरी पर रखा जाता है।

ट्रेन में धक्का देने की नौकरी इस पोस्ट के बारे में सुनकर शायद अजीब लग रहा होगा, लेकिन जापान में मेट्रो का काफी इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें भीड़ अधिक हो जाती है। इसलिए मेट्रो में धक्का देने के लिए अलग से लोगों को नौकरी पर रखा जाता है।

जानवरों का खाना टेस्ट करने की नौकरी सुनकर अजीब लगा होगा, लेकिन जानवरों के लिए जो खाना बनता है उसे टेस्ट करने के लिए भी लोगों को रखा जाता है ताकि उसके टेस्ट के बारे में पता लग पाए।

रोने की नौकरी जी हां भारत में रुदालियों के बारे में सुना है, राजस्थान में राजपूतों के घरों में ये कहा जाता था कि घर की महिलाएं रोती नहीं है इसलिए बाहर से रोने के लिए पैसों में महिलाएं मंगवाई जाती थीं।

फर्नीचर टेस्ट करने की नौकरी जी हां ये एक आरामदायक नौकरी है, इसमें फर्नीचर पर बैठकर और लेट कर ये देखना होता है कि कितना आराम मिल रहा है।

सोने की नौकरी अगर आपसे कोई कहे कि आपको सोना है और आपको उसके लिए सैलरी मिलेगी तो ये जानकर आपको खुशी तो बहुत हुई होगी। कई देशों में वैज्ञानिक लोगों को सोने के लिए हायर करते हैं और उन पर रिसर्च करने के लिए सैलरी देते हैं।