15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल गैलरी से WhatsApp फोटोस को करना हो हाइड, तो अपनाएं ये 10 ​सिंपल ट्रिक्स

एप्पल यूजर्स फोन में ही कर सकते हैं सेटिंग्स

3 min read
Google source verification
hide images

आजकल हर कोई एक—दूसरे से WhatsApp पर जुड़ा हुआ है। कई लोगों ने तो इसमें ग्रुप भी बना दिए हैं। किसी का फैमिली ग्रुप है, तो किसी का सोशल। इसमें लोग अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए मैसेज और तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार कुछ पोस्ट ऐसे आपत्तिजनक होते हैं, जिन्हें देखना भी शर्मिंदगी—भरा होता है। ये तस्वीरें अपने आप मोबाइल की फोटो गैलरी में सेव हो जाते हैं। लोगों के बिजी होने पर वे अक्सर इन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं। मगर अचानक सार्वजनिक जगह पर अपना मोबाइल खोलने की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

hide images

एंड्रॉयड यूजर्स WhatsApp इमेजेस को गैलरी में दिखने से रोकने के लिए प्ले स्टोर से ईएस फाइल एक्स्प्लोरर, टोटल फाइल्ड कमांडर मैनेजर और ऐस्ट्रो फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

hide images

वहीं एप्पल फोन कैरी करने वाले लोग अपने मोबाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर बदलाव कर सकते हैं।

hide images

उन्हें अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फोटोज पर क्लिक कर WhatsApp फेसबुक आदि ऐप पर आने वाले फोटो को कस्टमाइज्ड या नन करके इसे गैलरी में जाने से रोक सकते हैं।

hide images

एंड्रॉयड यूजर्स बताए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें। ये आपसे आपके फोन की कुछ चीजों का परमिशन मांगेगा, आप इसे अनुमति दे दें।

hide images

मान लें आपने ईएस फाइल एक्स्प्लोरर ऐप डाउनलोड किया है। तो इस ऐप के बाईं ओर दिखने वाले ब्लू टिक पर क्लिक करें। अब इसे स्क्रॉल डाउन करके होम विकल्प पर जाएं।

hide images

अब इसमें सामने व्हाट्स ऐप का विकल्प दिखेगा, इसे चुनें। अब इसमें व्हाट्स ऐप इमेज पर जाएं।

hide images

अब आपको उसमें बाईं ओर नीचे की तरफ फाइल क्रिएट करने का आॅप्शन दिखेगा। इस पर क्ल्कि कर दें। इसके बाद इसमें नो मीडिया नाम से एक फाइल बनाएं। ऐसा करते ही WhatsApp पर भेजी गई फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में दिखना बंद हो जाएगी।

hide images

इसी तरह आप कैमरा फोटो, डाउनलोड्स और हाईक जैसे अन्य फोटोज को भी गैलरी में दिखने से रोक सकते हैं। इसके लिए आपको हर ऐप का अलग फाइल बनाना होगा।

hide images

अगर आप इन हाइड की गई तस्वीरों को दोबारा देखना चाहते हैं तो आप अपने फोन में बनाएं गए नो मीडिया की फाइल को डिलीट कर दें। इससे फोटोस वापस दिखने लगेंगी।

hide images

अगर आप केवल कुछ ऐप की इमेजेस देखना चाहते हैं तो सिर्फ उन्हीं ऐप के नो मीडिया फाइल डिलीट करें जिन्हें आप देखना चाहते हैं।