17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 10 अक्षरों के लोग होते हैं सबसे ज्यादा रोमांटिक, पार्टनर को रखते हैं हमेशा खुश

Alphabets Name : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव पर उसके नाम का बहुत प्रभाव होता है कुछ अक्षर के लोग प्यार में जुनूनी किस्म के होते हैं

2 min read
Google source verification
romantic.jpeg

नई दिल्ली। व्यक्ति की पर्सनाल्टी पर उसके नाम का भी बहुत असर होता है। तभी ज्योतिष शास्त्र में इसका खास महत्व बताया गया है। आज हम आपको 10 ऐसे अक्षरों से नाम शुरू होने वालों के बारे में बताएंगे जो स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं। इनका तालमेल अपने पार्टनर से जबरदस्त होता है।

1.जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। ये खूबसूरती के दीवाने होते हैं।

2.सी नाम वालों के लिए प्यार एक अनमोल तोहफा होता है। ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। ये स्वभाव से थोड़े भावुक भी होते हैं।

3.डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इनका तालमेल अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा होता है।

4.एफ अक्षर वाले लोग बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। रोमांस इनमें कूट-कूटकर भरा होता है। ये अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते हैं।

5.जी अक्षर के नाम के लोग प्यार के मामले में ईमानदार होते हैं। ये रिलेशनशिप में समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं।

6.आई अक्षर वाले लोग बेहद रोमांटिक किस्म के होते हैं। इन्हें प्यार मिलने पर ये भावुक हो जाते हैं। ये अपने पार्टनर को अपनी जान से भी ज्यादा हिफाजत से रखते हैं।

7.जिन लोगों का नाम जे अक्षर से शुरू होता है वे हमसफर के रूप में परफेक्ट होते हैं। ये जिन्हें मिल जाएं उनकी जिंदगी बदल जाती है। क्योंकि ये आपका साथ आखिरी दम तक देंगे।

8.एन अक्षर वाले लोग बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। ये स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं।

9.एस अक्षर वाले लोग भी काफी प्रेमी स्वभाव के होते हैं। ये रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए हर वो चीज करते हैं जिससे उनके पार्टनर को खुशी मिल सके।

10.टी अक्षर वाले लोग रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। मगर इन्हें बातों को छुपाने की आदत भी होती है।