16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 10 फूड्स जड़ से खत्म कर देंगे किडनी स्टोन्स की समस्या, ऐसे करें इस्तेमाल

घरेलू उपायों के प्रयोग से पथरी की समस्या से मिलेगी निजात, सूजन और दर्द भी होगा कम

3 min read
Google source verification
kidney stones

ज्यादा मसालेदार खाना खाने, कम पानी पीने एवं पोषक तत्वों की कमी के चलते पथरी की समस्या हो जाती है। आजकल ज्यादातर लोग किडनी स्टोन्स की परेशानी से ग्रस्त हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए ये 10 फूड्स बहुत कारगर साबित होते हैं।

kidney stones

यदि किसी को पथरी की समस्या है और पथरी यदि पेशाब नली में अटक गई हो तो नींबू का रस बहुत उपयोगी साबित होता है। खासतौर पर बड़े बीजों वाला नींबू, जिसे बिजौरा नींबू भी कहते हैं बहुत लाभकारी होता है। इसके प्रयोग के लिए बिजौरी नींबू के पेड़ की जड़ को पीसकर रोज एक चम्मस मिश्रण को एक गिलास पानी के साथ लें इससे पथरी पेशाब के जरिए बाहर निकल जाएगी।

kidney stones

स्टोन्स से राहत दिलाने में जौ का पानी भी बहुत लाभकारी सबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रोज रात में साफ पानी से धोकर एक मुट्ठी जौ भिगो दे। सुबह उठकर इस पानी को छान कर पी लें। इस प्रक्रिया को एक सप्ताह करने से पथरी की समस्या खत्त हो जाएगी।

kidney stones

यदि किसी के गुर्दे में पथरी अटक गई हो तो इसे बाहर निकालने के लिए 20 से 25 तुलसी की पत्तियां, अजवायन और सेंधा नमक मिलाकर पीस कर रोज सबुह एवं शाम को इसे एक चम्मच लें। ऐसा करने से पथरी धीरे—धीरे गलकर शरीर से बाहर निकल जाएगी।

kidney stones

पथरी की समस्या से छुटकारा दिलाने में बड़ी इलायची और खरबूजे का मिश्रण भी काफी फायदेमंद साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 100 ग्राम इलायची और समान मात्रा में खरबूजे के बीज को लेकर पाउडर बना लें। अब इसे मिक्स करके रख लें। रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच इस मिश्रण को खाने से पेट दर्द कम होगा और पथरी गल जाएगी।

kidney stones

किडनी में मौजूद स्टोन्स को निकालने के लिए 200 मिली लीटर नारियल के पानी में एक मुट्ठी पालके के पत्ते व इसका रस मिलाकर हल्का गर्म करें। अब इसमें एक चुटकीभर हल्दी मिला लें। ध्यान रहें कि रस को ज्यादा न उबालें। अब इस रस को ठंडाकर के रोज सुबह और शाम पिएं।

kidney stones

यदि गुर्दे में पथरी हो तो आलू का प्रयोग भी बहुत लाभकारी होता है। चूंकि इसमें मैग्नीशियम होता है तो ये पत्थर को गलाकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। रोजाना दिन में दो उबले आलू खाने चाहिए। इसके बाद खूब सारा पानी पीना चाहिए। इससे स्टोन्स बाहर निकल जाएंगे।

kidney stones

पपीते की जड़ को पानी के साथ पीसकर गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब रोज सुबह एक चम्मच इस मिश्रण को खाएं। इसके बाद एक गिलास पानी पी लें। ऐसा करीब 21 दिनों तक करें। इस प्रक्रिया से लाभ होगा।

kidney stones

गुर्दे में मौजूद पथरी को सहजन की सब्जी के सेवन से भी ठीक किया जा सकता है। इसकी सब्जी रोजाना खाने से पथरी गलकर शरीर से बाहर निकल जाती है। इससे सूजन और दर्द भी कम होता है।

kidney stones

स्टोन्स की समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच अदरक के रस में एक चौथाई चम्मच भुनी हुई हींग मिलाकर रोज सुबह और रात को खाना खाने से लाभ होता है। ये पथरी के छोटे टुकड़े कर के शरीर से धीरे—धीरे बाहर निकालता है।