25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल मालिश का ये तरीका आपको बुढ़ापे से रखेगा कोसों दूर, जानें इसके फायदे

विटामिन ए और ई बनाते हैं स्किन को चमकदार

4 min read
Google source verification
oil massage benefits

हर इंसान खुद को हमेशा जवां देखना चाहता है। इसके लिए वो तमाम उपाय भी करते हैं। कोई मंहगी क्रीम लगाता है, तो कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है। तब भी उनकी त्वचा पहले की तरह चमकदार नही बन पाती। आज हम आपको मालिश के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप सालों साल जवान रह सकते हैं।

oil massage benefits

त्वचा को चमकदार एवं खूबसूरत बनाने के लिए आॅलिव आॅयल को सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी एजिंग तत्व होते है। जिसके चलते ये स्किन में आई रफनेस, झुर्रियां और सिकुड़न को दूर करता है। इसमें विटामिन ए, ई, फैटी एसिड और कईं मिनरल्स होते हैं जिससे मालिश करने पर अलजाइमर एवं अन्य त्वचा रोग नहीं होते हैं। इस तेल से मालिश सुबह नहाने के बाद करनी चाहिए। मालिश के लिए हाथों में तेल लेकर उसे त्वचा पर 5 से 10 मिनट के लिए रगड़ें। ध्यान रहें कि मालिश सर्कुलर मोशन में हो।

oil massage benefits

बादाम के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है। सुबह नहाने के बाद एक से दो चम्मच बादाम के तेल से चेहरे एवं हाथ—पैर की मालिश करने से त्वचा में चमक आती है। इसमें भी एंटी एजिंग गुण होते हैं इसलिए ये उम्र को चेहरे पर दिखने नहीं देता। इस तेल को नाभि पर भी लगाया जा सकता है।

oil massage benefits

त्वचा के लूज होने एवं लार्ज पोर्स को भरने के लिए जोजोबा के तेल की मालिश बहुत फायदा करती है। इसमें विटामिन ई और सी प्रचुर मात्रा में होता है जो स्किन को टाइट करता है। इस तेल में हल्का—सा बादाम का तेल मिलाकर रोज सुबह इससे मालिश करने पर त्वचा चमकदार बनती है।

oil massage benefits

अगर आप हमेशा जवान दिखना चाहते हैं तो रोज लैवेंडर के तेल से मालिश करें। इसमें यूवी रेज से बचाने की क्षमता होती है। रोज सुबह नहाने के बाद एक चम्मच लैवेंडर के तेल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर मालिश करने और 10 मिनट बाद उसे ठंडे पानी से धो लेने से स्किन चमकदार हो जाती है।

oil massage benefits

जिन लोगों की त्वचा बहुत रुखी है, हमेशा उन्हें मॉशचराइजर की जरूरत होती है, तो उनके लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा के अंदर जाकर उसे हाइड्रेड करता है। इससे त्वचा में खिंचाव नहीं होता। ये लंबे समय तक स्किन को तरोताजा बनाए रखने में भी मदद करता है।

oil massage benefits

आर्गन आॅयल एक खास तरह के पेड़ से बनता है। इसमें भरपूर मात्रा में फैटी एसिड, विटामिन ए और ई हेाता है। इसमें रिंकल्स कम करने और उम्र को छुपाने की ताकत होती है। इस तेल को रात में सोने से पहले मुंह धोने के बाद लगाना चाहिए। रोजाना 5—10 मिनट तक की गई इस तेल की मालिश से चेहरे पर चमक आ जाती है।

oil massage benefits

रोजमेरी तेल त्चचा के रोम छिद्रों का ठीक करता है, झुर्रियों एवं झाइंयों को दूर करता है। इसके अलावा ये आंखों के नीचे काले घेरे और हल्की लाइन्स को भी सही करता है। इस तेल में प्रजिरवेटिव के गुण होते हैं इसलिए इस तेल को आप दूसरे किसी आॅयल में भी मिला कर लगा सकते हैं।

oil massage benefits

एप्रिकॉट केरनल आॅयल में ओमेगा 6 गामा लाइनोलेनिक नामक एसिड पाया जाता है। जो त्वचा को हील करने में मदद करता है। इसमें विटामिन ए और ई होाने की वजह से ये स्किन के नए सेल्स को भी बनाने में मदद करता है। ये रूखी त्वचा वालों के लिए सबसे बेहतर तेल है। ये तुरंत त्वचा में एबसॉर्ब हो जाता है।

oil massage benefits

चमकदार त्वचा पाने के लिए चंदन के तेल की मालिश बहुत फायदेमंद होती है। इसे आप पूरी बाडी पर लगा सकते हैं। रोज सुबह नहाने के बाद तीन—चार चम्मच चंदन के तेल से शरीर की मालिश करने से दाग—धब्बे दूर होते हैं, त्वचा ग्लोइंग होती है। साथ ही स्किन मॉश्चराइज्ड रहती है।

oil massage benefits

चेहरे की मसाज के लिए एवोकाडो आॅयल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ई काफी मात्रा में होता है जो त्वचा को ग्लोंइग बनाता है। ये नए सेल्स के बनने और लार्ज पोर्स कम करने में भी मदद करता है। इस तेल का इस्तेमाल आप फेस के अलावा शरीर के दूसरे हिस्सों के लिए भी कर सकते हैं।