16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथों में नहीं है बंदूक फिर भी लगातार देश की सेवा में लगे हैं लोग, इनके बारे में जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

देश में कुछ जांच एजेंसी ऐसी भी हैं जो लोगों की सोच से कोसों दूर हर समय खुफिया तरीके से देश सेवा के लिए काम कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
intelligence agency

यह है भारत की वह खुफिया एजेंसियां जो लोगों की सोच से दूर लगी हैं देश की सेवा में

नई दिल्ली। हाल ही देखा गया कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं। आज हम आपको देश की उन सुरक्षा एजेंसियों के बारे में बताएंगे जो वर्तमान में भारत देश के लिए सक्रिय भूमिका निभाते हैं। भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में राज्यों की पुलिस के अलावा कई सुराक्षा एजेंसियां ऐसी हैं जो हर समय देश सेवा में लगी रहती हैं। यह सुरक्षा एजेंसियां लगातार जनता के साथ तालमेल बनाकर देश को हर खतरे से बचाने के लिए दिन रात काम करती हैं। देश में कुछ जांच एजेंसी ऐसी भी हैं जो लोगों की सोच से कोसों दूर हर समय खुफिया तरीके से देश सेवा के लिए काम कर रही हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी जांच एजेंसी है जिनके शायद नाम भी लोगों को मालूम नहीं होंगे।

1.इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)- सबसे पहले बात करते हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB की जोकि भारत की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो देश में काम करने वाला वह खुफिया विभाग है जो देश के अंदरूनी खुफिया मामलों की जांच करता है।

2.नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)- नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी 2009 में शुरू हुई थी। इस खुफिया एजेंसी का काम आतंकवाद के खिलाफ जांच करना है। देश में हुए बड़े आंतकी हमलों की जांच इसी खुफिया विभाग द्वारा की जाती है।

3.सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI)- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन भारत में साल 1963 से काम कर रहा है। यह एक भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी है। इसके साथ ही यह एजेंसी देश के हाई प्रोफाइल क्रिमिनल केसों को भी देखती है।

4.सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (CEIB)- यह खुफिया एजेंसी देश के आर्थिक घोटालों पर नजर रखती है और आर्थिक घोटालों से जुड़े मामलों की जांच करती है।

5.ज्वाइंट सिफर ब्यूरो (JCB)- यह देश का वह खूफिया ब्यूरों है जो देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील डेटा पर काम करता है। वहीं यह एजेंसी रॉ और आई बी के साथ मिलकर देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम करती है।

6.डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी-(DIA) डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी देश के सैन्य बल के साथ काम करती है। इस एजेंसी का काम सैन्य ताकतों को खूफिया जानकारी मुहैया कराना होता है।

7.नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन- (NTRO) यह खूफिया एजेंसी देश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए सेना को तकनीकी सूचनाएं मुहैया कराती है।

8.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो- (NCB) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वह खूफिया एजेंसी है जिसका काम ड्रग ट्रैफिकिंग और अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ काम करना है। साथ ही देश में नशे के कारोबार पर नजर रखते हुए उसे रोकना है।

9.रिसर्च एंड एनालिसिस विंग- (R&AW) 1968 से देश में काम रही यह एजेंसी भारत से जुड़े विदेशी मामलों पर नजर रखने वाली एजेंसी है।

10.देश की यह खूफिया एजेंसियां लगातार देश में आतंरिक और बाहरिय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रयासरत हैं और लोगों की नजरों से दूर यह एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं।