22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह हैं इंडिया की सबसे सस्ती 10 खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन, केवल कुछ हजार ही आएगा खर्च

कुछ मध्यम फैमिली से आने वाले लोग ज्यादा खर्च के कारण अपनी ख्वाहिशों को छोड़ ही देते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Dec 13, 2018

honeymoon destination

यह हैं इंडिया की सबसे सस्ती 10 खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन, केवल कुछ हजार ही आएगा खर्च

नई दिल्ली। शादी का सीज़न चल रहा है और ऐसे में कई कपल्स के मन में एक खास बात रहती है कि वे कैसे महंगाई में भी एक सस्ता और बेस्ट वेन्यू ढूंढ़ें जहां वे जाकर अपनी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण पलों को बिता सकें। कुछ मध्यम फैमिली से आने वाले लोग ज्यादा खर्च के कारण अपनी ख्वाहिशों को छोड़ ही देते हैं। ऐसे में हम आपको भारत में ही कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप सस्ते में एक अच्छा अनुभव ले सकते हैं और अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं।

1.सबसे पहले बात करते हैं धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की तो यह शादीशुदा कपल के लिए एक खास पसंद है। यहां के खुशनुमा और हसीन वादियों में आप एक बेहतर जीवन का अनुभव ले सकते हैं।

2.दूसरी सबसे खास जगह है हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर और अगर बात करें यहां कि खूबसूरती को सर्दियों के मौसम में तो यहां घूमने का मजा और भी दोगुना हो जाता है।

3.उसके बाद अब थोड़ा मैदानी इलाके की तरफ आए तो आप राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, जयपुर को भी चुन सकते हैं लेकिन यहां घूमने का मज़ा सर्दियों में ज्यादा है।

4.वहीं बात करें अगर गोवा की तो यह भी एक मज़ेदार हनीमून स्पॉट है। यहां समुद्र के किनारे आपको कई न्यूली मैरिड कपल्स दिख जाएंगे।

5.इसके अलावा पश्चिम बंगाल की तरफ दार्जिलिंग को भी हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकते हैं। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

6.अंडमान निकोबार आईलैंड हैं जहां जाने का शादीशुदा कपल्स में बहुत क्रेज है। यहां आपको बहुत ही खास समुद्री नजारा देखने को मिलेगा।

7.ठंड जगहों को पसंद करने वाले लोग लद्दाख का भी रूख कर सकते हैं। यह भी आपके लिए एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकती है।

8.प्राकृतिक सौदर्य को पसंद करने वाले केरल जाकर इसके अद्भुत और रोमांचक प्राकृतिक सौंदर्य का मज़ा ले सकते हैं।

9.तमिलनाडु के ऊटी में भी आपको प्राकृतिक सौदर्य का नज़ारा देखने को मिल जाएगा। प्राकृतिक सुंदरता के मामले में ऊटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

10.भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में बसा इंफाल भी खूबसूरती के मामले में इतना अच्छा है कि इसकी याद आपके दिलो- दिमाग में सालों तक रहेगी।