24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी शुभ काम के लिए घर से निकलते वक्त कर लें ये 10 टोटके, ज़रूर मिलेगी सफलता

इन टोटको को करने के बाद जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पैसों की समस्या से छुटकारा पाने में भी इन उपायों को करने से लाभ होगा। किसी भी शुभ काम में ज़रूर सफलता मिलेगी।

2 min read
Google source verification
किसी शुभ काम के लिए घर से निकलते वक्त कर लें ये 10 टोटके, ज़रूर मिलेगी सफलता

किसी शुभ काम के लिए घर से निकलते वक्त कर लें ये 10 टोटके, ज़रूर मिलेगी सफलता

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि आप अपने घर से किसी अच्छे काम की शुरूआत के लिए निकलते हैं और उससे पहले ही कोई ना कोई विघ्न आ जाते हैं। इन विघ्न या रूकावट की वजह से बने-बनाए कामों में भी रूकावट आ जाती है। अगर आप इस प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बेहद ही सरल उपायों को करने से सफलता मिल सकती है।

1.सफलता पाने के लिए घर से निकलते समय शीशे में चेहरा देखकर निकलना अच्छा माना जाता इस उपाय को सोमवार के दिन घर से जरूरी काम के लिए निकलते समय करना चाहिए।

2.वहीं अगर आप मंगलवार के दिन घर से निकल रहे हैं तो गाय को गुड़ खिलाकर निकलें और साथ ही खुद भी गुड़ खाकर निकलें।

3.बुधवार के दिन हरे रंग का कपड़ा जेब में रखकर निकलें साथ ही हरे रंग की चीज़ें खाकर निकलें इससे भी आपको फायदा मिलेगा।

4.गुरुवार को किसी अच्छे काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो बृहस्पति देव की पूजा करके निकलना चाहिए साथ ही माथे पर हल्दी का तिलक ज़रूर लगाएँ।

5.शुक्रवार को किसी अच्छे काम के लिए घर से जाते समय धन की देवी मां लक्ष्मी का पूजन करें उन्हे मिठाई का भोग लगाएँ और स्वयं भी खाकर निकलें।

6.मिठाई के अलावा शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को दही का भोग भी लगा सकते हैं साथ ही स्वंय भी दही खाकर घर से निकलें ज़रूर फायदा मिलेगा।

7.घर से किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले अगर संभव हो तो पान खाकर निकलने से फायदा होता है इससे आपकी किस्मत में जल्दी ही सकारात्मक बदलाव आने शुरू हो जाते हैं।

8.इसके अलावा घर से निकलते वक्त लोंग खाकर निकलने से भी फायदा मिलता है इससे भी आपको कार्य में तेज़ी से सफलता मिलती है।

9.सप्ताह में किसी भी दिन अच्छे काम के लिए जाने से पहले सूर्य देव को जल चढाकर निकलें क्योंकि सूर्य देव की पूजा कल्याणकारी मानी जाती है।

10.काम में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए आप घर के निकलते समय अदरक खाकर भी जा सकते हैं इससे भी सफलता मिलती है।