16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन पौधों के पास जाने की गलती पड़ेगी भारी, पूरी तरह से होते हैं मांसाहारी

हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से मांसाहारी है और आपको इनसे दूर ही रहना चाहिए।

3 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 25, 2018

flesh plant

आपने कई तरह के पौधे देखे होंगे जो काफी खूबसूरत होते हैं और इन्हें लोग इन्हें अपने घरों में सजावट के तौर पर लगाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से मांसाहारी है और आपको इनसे दूर ही रहना चाहिए। सन-ड्यू भी एक मांसाहारी पौधा है जो 9 फुट तक लंबा हो सकता है। ये पौधा कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और एक बार जब कीट इस पौधे की चपेट में आ जाता है तो ये अपने आप बंद हो जाता है।  

bladderwest

हिमालय की पहाड़ियों में पाया जाने वाला ब्लैडरवस्ट पौधा कीड़ों के लिए काल है। इस पौधे में छोटी पत्तियां होती है जिनसे कीट इनके शिकार बन जाते हैं।  

bladderwert

ब्लैडरवर्ट नाम का पौधा भी एक मांसाहारी कीट है जो खारे पानी में पाया जाता है। इस पौधे में नोक पर थैली जैसी संरचना होती है। इसमें वे छोटे कीड़ों को पकड़ लुटा जाता है और ये पौधा अपनी खुराक ले लेता है।  

seronia plant

सेरोसेनिया पौधा थैलीनुमा पत्तियों की शक्ल में होता है और इसमें मुंह पर कुछ ग्रंथियां लगी रहती हैं जिनसे एक लाल रंग का तरल निकलता है और इसी से आकर्षित होकर कीड़े इसके अंदर आ जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते हैं।  

droserra

ड्रोसेरा एक बेहद खतरनाक और खूबसूरत मांसाहारी पौधा है जो धूप की रोशनी में ओस की तरह चमकता है। नन्हें कीट पतंगों को यही रस चिपका लेता है और फिर घुण्डियां मुड़कर चारों ओर से उसे घेर लेती है।  

flesh eater

डायोनिया पौधा अपनी पत्तियों को जमीन पर रखता है जिसमें छोटे कीट आसानी से फंस जाते हैं।  

net plant

तालाबों के किनारे पाया जाने वाला मक्खाजाली पौधा 200 छोटे छोटे बालों से घिरा होता है। ये संवेदक बाल ही इन कीड़ों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।  

plant

सुंदरी का पिंजड़ा नाम का पौधा अमरीका में पाया जाता है। इस पौधे पर जैसे ही कोई कीड़ा बैठता है ये अपने आप बंद हो जाता है।  

cobra lilly

कोबरा लिली नाम का पौधा देखने कोबरा सांप जैसा होता है। बता दें कि इसमें एक पत्ती होती है जो सांप की जीभ की तरह लगातार फडफ़ड़ाती रहती है।  

venus plant

वीनस फ्लाइट ट्रैप भी मांसाहारी पौधों की लिस्ट में शामिल है और यह छोटे कीड़ों को अपने जाल में फंसा कर अपनी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है।