
आपने कई तरह के पौधे देखे होंगे जो काफी खूबसूरत होते हैं और इन्हें लोग इन्हें अपने घरों में सजावट के तौर पर लगाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह से मांसाहारी है और आपको इनसे दूर ही रहना चाहिए। सन-ड्यू भी एक मांसाहारी पौधा है जो 9 फुट तक लंबा हो सकता है। ये पौधा कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और एक बार जब कीट इस पौधे की चपेट में आ जाता है तो ये अपने आप बंद हो जाता है।

हिमालय की पहाड़ियों में पाया जाने वाला ब्लैडरवस्ट पौधा कीड़ों के लिए काल है। इस पौधे में छोटी पत्तियां होती है जिनसे कीट इनके शिकार बन जाते हैं।

ब्लैडरवर्ट नाम का पौधा भी एक मांसाहारी कीट है जो खारे पानी में पाया जाता है। इस पौधे में नोक पर थैली जैसी संरचना होती है। इसमें वे छोटे कीड़ों को पकड़ लुटा जाता है और ये पौधा अपनी खुराक ले लेता है।

सेरोसेनिया पौधा थैलीनुमा पत्तियों की शक्ल में होता है और इसमें मुंह पर कुछ ग्रंथियां लगी रहती हैं जिनसे एक लाल रंग का तरल निकलता है और इसी से आकर्षित होकर कीड़े इसके अंदर आ जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते हैं।

ड्रोसेरा एक बेहद खतरनाक और खूबसूरत मांसाहारी पौधा है जो धूप की रोशनी में ओस की तरह चमकता है। नन्हें कीट पतंगों को यही रस चिपका लेता है और फिर घुण्डियां मुड़कर चारों ओर से उसे घेर लेती है।

डायोनिया पौधा अपनी पत्तियों को जमीन पर रखता है जिसमें छोटे कीट आसानी से फंस जाते हैं।

तालाबों के किनारे पाया जाने वाला मक्खाजाली पौधा 200 छोटे छोटे बालों से घिरा होता है। ये संवेदक बाल ही इन कीड़ों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।

सुंदरी का पिंजड़ा नाम का पौधा अमरीका में पाया जाता है। इस पौधे पर जैसे ही कोई कीड़ा बैठता है ये अपने आप बंद हो जाता है।

कोबरा लिली नाम का पौधा देखने कोबरा सांप जैसा होता है। बता दें कि इसमें एक पत्ती होती है जो सांप की जीभ की तरह लगातार फडफ़ड़ाती रहती है।

वीनस फ्लाइट ट्रैप भी मांसाहारी पौधों की लिस्ट में शामिल है और यह छोटे कीड़ों को अपने जाल में फंसा कर अपनी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है।