18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह से लगाएंगे लाल रिबन वाले ये सिक्के तो घर में आएगी पैसों की बहार

आज हम आपको एक मामूली सी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर में समृद्धि ले कर आएगी।

3 min read
Google source verification
vastu

ऐसा कई बार होता है कि जब लोग अपने दफ्तर में या अपने व्यापार में अच्छे-अच्छे खासे पैसे कमाते हैं इसके बावजूद भी उनके घर में पैसा ठहरता नहीं है, और ऐसे लोगों के घरों में हमेशा पैसों की किल्लत बनी रहती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको एक मामूली सी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर में समृद्धि ले कर आएगी। दरअसल आपके घर में समृद्धि लाने के लिए आपको बस लाल रिबन वाले फेंगशुई सिक्के लाने होंगे और इन्हें अपने घर में लगाने के बाद आपके ऊपर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।  

china

ये सिक्का आकर में बेहद ही छोटा होता है साथ ही में इसके बीच में छेद होता है और इसमें चीन की भाषा में कुछ ख़ास लिखा होता है जो आपके घर को समृद्धि से भर देता हैं।  

brings happiness

बता दें कि इन सिक्कों को चीन में आर्थिक सम्पन्नता का प्रतीक माना जाता है ऐसे में अगर आप इन्हें घर में रखते हैं तो ये आपके घर में भी समृद्धि लाएंगे।  

chineese coins

इन सिक्कों को रिबन से इस तरह से बांधा जाता है जिससे इनके ऊपर बने हुए चिन्ह आगे की तरफ ही रहते हैं।  

red ribbon coins

ऐसा कहा जाता है कि इस सिक्के का 4 चिन्हों वाला सिरा हमेशा ऊपर रखा जाता है क्योंकि ये सकारत्मकता लाता है और खुशहाली भी बनी रहती है।  

fengshui red ribbon coins

अगर आप इसका दो चिन्हों वाला सिरा ऊपर की तरफ रखते हैं तो इससे नकारात्मकता बनी रहती है।  

fengshui coins

इस सिक्के को आप अपनी दुकान, पर्स, तिजोरी और अपने घर पर लगा सकते हैं।

fengshui tips

अगर आप इस सिक्के को अपने घर के दरवाजे पर लगा रहे हैं तो इसका चार चिन्हों वाला सिरा हमेशा ऊपर की तरफ रखें।  

fengshui

ये सिक्के कई तरह के होते हैं लेकिन लाल रिबन से बंधे तीन सिक्कों को ही सबसे अच्छा माना जाता है।  

happiness

इन सिक्कों को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये में मिल जाएंगे।