30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे होने के बाद कुछ ऐसे बदल जाती है आपकी जीवन-शैली

हम आपको ऐसे 10 माता-पिताओं के बाद बताने जा रहे हैं, जिनकी जीवन शैली बच्चा होने के बाद पूरी तरह बदल गई।    

4 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Aug 28, 2019

baby.jpg

नई दिल्ली। पहली बार कोई मां और पिता जब अपने बच्चे को हाथ में लेते हैं तो उस पल को शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता। बच्चों के आने के बाद आपकी जीवन शैली में भी परिवर्तन आने शुरू हो जाते हैं। अपनी युवावस्था और बच्चे के जन्म से पहले बिगडैल कहलाने वाले लोग बच्चे के आने के बाद सुधर जाते हैं। आपके बेडरूम की दीवारों से लेकर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपके बच्चे का कब्जा हो जाता है।

आज हम आपकों ऐसे 10 लोगों के बारे में बताएंगे, जिनकी जीवनशैली नन्हे से बच्चे आने के बाद पूरी तरह बदल गई।

1- मदमस्त हाथी तरह जीने वाले माइक की जीवनशैली उनके छोटे से बच्चे के आने बाद बिल्कुल बदल गई। अच्छी बॉडी रहने के शौकीन माइक का कहना है कि मुझे बच्चे बच्चे बुरे नहीं लगते हैं, लेेकिन मुझे अभिभावक बनने के बाद बदली जीवन शैली से घृणा है। पेरेंटिंग चुनौतीपूर्ण, निराशाजनक, महंगी, थका देने वाली, तनावपूर्ण और उबाऊ होती है, इन सब चीजों की वजह से मेरा बेटा खुशी के साथ रह सकता है, इसलिए मुझे इनमें से किसी चीज के लिए भी पछतावा नहीं है।

2- हम आपको ऐसे दंपति से मिलवाते है जो अपने घर मे नन्हे मेहमान के आने से पहले बहुत ही स्टायलिस कहलाते थे। इनकी जीवनशैली कुछ ऐसी थी कि ये रात के 9 बजे तक भी कपड़े चेंज करते रहते थे। लेकिन जब इनके घर नन्हा मेहमान आया तो माता-पिता के रुप में दोनों रात के 9 बजे से पहले सोने लगे।

3-इसी कड़ी में हम एक ऐसे पिता से भी मिले, जिसके घर में नन्हा मेहमान आने के बाद उसकी जिंदगी ही पूरी तरह बदल गई या सुधर गई। रात को (डिस्क) में जाकर नाचना, शराब पीना और दोस्तों के बीच पैसों को पानी तरह बहाना इस शख्स की जिंदगी थी। लेकिन जब इनके हाथों छोटा सा बेटा आया तो समय के बाद इस शख्स ने अपनी सभी बुरी आदतें छोड़ दी और एक अच्छे पिता के रुप में उभरकर सामने आया।

4- बच्चे के आने से पहले और बाद की फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पहले स्टायलिस दिखने वाले ये जोड़ा शादी के एक साल बाद ही किस तरह से बेढंग और अस्त-व्यस्त सा हो गया।

5-अपने बच्चे के साथ सोती हुए बिल्ली की फोटो और सोती हुई बिल्ली के साथ खेलने हुए बच्चे की फोटो के साथ अलग कैप्शन नहीं दिया होता तो इस फोटो से मिलना वाला संदेश एकदम स्पष्ट था। अपने बच्चे के साथ ये बिल्ली पहले निर्भीक होकर सोती थी, लेकिन जब इसकी मालकिन के घर नन्हा सा बच्चा आ गया तो इस बिल्ली ने आंखे खोलकर सोना सीख लिया।

6-इस फोटो में एक शख्स की पिता बनने से पहले और बाद की दो फोटो दिख रही है। पहली फोटो में जहां खुद के एंजॉयमेंट के लिए खींची गई है। दूसरी फोटो में वही शख्स एक ऐसा पिता बन जाता है, अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है।

7- बी फॉर और आफ्टर की इस फोटो में अगर कोई चीज गौर करने लायक है वो है पहले फोटो में जहां डॉगी खुश नजर आ रहा है। वहीं घर में एक बच्चा आने के बाद डॉगी के चेहरे की निराशा साफ नजर आ रही है। पहली फोटो में महिला अपनी दोस्तों के साथ डॉगी पर जमकर प्यार लुटा रही है, जिसके डॉगी खुश है। वहीं दूसरे फोटो में महिला और उसके परिवार का पूरा ध्यान नन्हे मेहमान पर जाने से डॉगी उदास है।

8-घर में नन्हे मेहमान के आने से पहले और बाद की इस महिला की फोटो देखकर आपको जरूर हंसी आ जाएगी। घूमने की शौकीन ये महिला छुट्टियों के दौरान बोट पर लेटकर एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरे फोटो में महिला लेटी हुई है, और उसका बच्चा उसके गले पर बैठकर खेल रहा है। ये फोटो वाकई में अद्वितीय है।

9-घर में नन्हे मेहमान के आने से पहले और बाद की ये फोटो बहुत दिलचस्प है। पहली फोटो में महिला अपने दोस्तों के साथ पार्टी में एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी फोटो में ट्वीन्स के आने के बाद इस महिला की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। अब पार्टीज के स्थान पर इस महिला का पूरा ध्यान अपने दोनों बच्चों की देखभाल में गुजरता है।

10- बी फॉर और आफ्टर की इस फोटो में पहले महिला अपनी खुशी के लिए ***** में जाकर दोस्तों के साथ मजे करती थी। लेकिन जब इनके घर में नन्हा मेहमान आया तो वहीं महिला अपने बच्चे के रोने पर रोती हुई दिख रही है।

इन 10 बिन्दुओं से पता चलता है कि कैसे बच्चे के आने के बाद स्टाइल, शौक, घूमना-फिरना और पार्टीज की जगह लोगों की प्राथमिकताए बदली जाती हैं।