
90 के दशक की पॉपुलर हीरोइन्स में से एक सोनाली बेंद्रे का जादू आज तक बरकरार है। उनके सादगीभरे अंदाज और खूबसूरती पर हर कोई मरता है। उनके दीवानों में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का भी नाम शामिल है। तो कौन है ये क्रिकेटर और क्यों करना चाहता था वो सोनाली का किडनैप आइए जानते हैं।

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज विदेश में चल रहा है। मगर उनका जलवा तब से लेकर अब तक वैसे ही बरकरार है। तभी तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर का भी दिल उन पर आ गया था।

शोएब सोनाली के इस कदर फैन थे कि वो हमेशा अपने साथ उनकी फोटो रखते थे। शोएब के कुछ दोस्तों के मुताबिक शोएब अपने पर्स में सोनाली की तस्वीर रखते थे। वो अक्सर उनको निहारा करते थे।

शोएब सोनाली को खूब फॉलो करते थे। तभी तो वो उनकी एक भी फिल्म मिस नहीं करते थे। उन्हें सोनाली का अंदाज बहुत पसंद था। उन्हें उनकी सादगी भी खूब भाती थी। तभी तो दुनियाभर के बैट्समैन को अपनी तेज गेंदबाजी से चौंकाने वाले शोएब का खुद की तेज धड़कनों पर कोई जोर नहीं रहा।

सोनाली बेंद्रे को लेकर शोएब की दीवानगी धीरे—धीरे बढ़ती जा रही थी। तभी तो वो सोनाली से मिलने के लिए तरह—तरह के जुगाड़ लगाया करते थे। उनके दिल की बेचैनियों की गवाह उनके कुछ टीम मेस्ट भी रहे हैं।

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने सोनाली से मिलने के लिए फिक्र्स तक की मदद ली थी। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में उनसे मिलने के फिक्सरों से रिक्वेस्ट की थी। शोएब अपने इरादे में कामयाब भी हुए थे।

शोएब ने सोनाली से मुलाकात करके अपने दिल के अरमानों का इजहार भी किया था। हालांकि सोनाली पर शोएब की बातों का कोई असर नहीं हुआ। वो शोएब में इंट्रेस्टेड नहीं थी। इसलिए दोनों के बीच कुछ संभव नहीं हुआ।

सोनाली को लेकर शोएब की मोहब्बत इतनी ज्यादा गहरी थी कि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कह दिया कि अगर सोनाली बेंद्रे ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो वो उन्हें किडनैप कर लेंगे। हालांकि उन्होंने इसे एक मजाकिया लहजे में कहा था।

शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सोनाली के पहले से ही फैन थे, लेकिन एक बार भारत दौरे के दौरान उनसे हुई मुलाकात के बाद से वे उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। वो उनसे शादी भी करना चाहते थे।

शोएब के इस एक तरफा मोहब्बत को सोनाली का सहारा न मिल सका। सोनाली ने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली। बाद में शोएब ने भी साल 2014 में एक पाकिस्तान लड़की रुबाब से शादी कर ली।