16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाली बेंद्रे का किडनैप करना चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानें 10 चौंकाने वाली बातें

ये पाकिस्तानी क्रिकेटर हर वक्त अपने पर्स में साथ रखता था सोनाली की तस्वीर

3 min read
Google source verification
sonali bendre

90 के दशक की पॉपुलर हीरोइन्स में से एक सोनाली बेंद्रे का जादू आज तक बरकरार है। उनके सादगीभरे अंदाज और खूबसूरती पर हर कोई मरता है। उनके दीवानों में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का भी नाम शामिल है। तो कौन है ये क्रिकेटर और क्यों करना चाहता था वो सोनाली का किडनैप आइए जानते हैं।

sonali bendre

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज विदेश में चल रहा है। मगर उनका जलवा तब से लेकर अब तक वैसे ही बरकरार है। तभी तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर का भी दिल उन पर आ गया था।

sonali bendre

शोएब सोनाली के इस कदर फैन थे कि वो हमेशा अपने साथ उनकी फोटो रखते थे। शोएब के कुछ दोस्तों के मुताबिक शोएब अपने पर्स में सोनाली की तस्वीर रखते थे। वो अक्सर उनको निहारा करते थे।

sonali bendre

शोएब सोनाली को खूब फॉलो करते थे। तभी तो वो उनकी एक भी फिल्म मिस नहीं करते थे। उन्हें सोनाली का अंदाज बहुत पसंद था। उन्हें उनकी सादगी भी खूब भाती थी। तभी तो दुनियाभर के बैट्समैन को अपनी तेज गेंदबाजी से चौंकाने वाले शोएब का खुद की तेज धड़कनों पर कोई जोर नहीं रहा।

sonali bendre

सोनाली बेंद्रे को लेकर शोएब की दीवानगी धीरे—धीरे बढ़ती जा रही थी। तभी तो वो सोनाली से मिलने के लिए तरह—तरह के जुगाड़ लगाया करते थे। उनके दिल की बेचैनियों की गवाह उनके कुछ टीम मेस्ट भी रहे हैं।

sonali bendre

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब ने सोनाली से मिलने के लिए फिक्र्स तक की मदद ली थी। उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में उनसे मिलने के फिक्सरों से रिक्वेस्ट की थी। शोएब अपने इरादे में कामयाब भी हुए थे।

sonali bendre

शोएब ने सोनाली से मुलाकात करके अपने दिल के अरमानों का इजहार भी किया था। हालांकि सोनाली पर शोएब की बातों का कोई असर नहीं हुआ। वो शोएब में इंट्रेस्टेड नहीं थी। इसलिए दोनों के बीच कुछ संभव नहीं हुआ।

sonali bendre

सोनाली को लेकर शोएब की मोहब्बत इतनी ज्यादा गहरी थी कि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कह दिया कि अगर सोनाली बेंद्रे ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो वो उन्हें किडनैप कर लेंगे। हालांकि उन्होंने इसे एक मजाकिया लहजे में कहा था।

sonali bendre

शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सोनाली के पहले से ही फैन थे, लेकिन एक बार भारत दौरे के दौरान उनसे हुई मुलाकात के बाद से वे उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। वो उनसे शादी भी करना चाहते थे।

sonali bendre

शोएब के इस एक तरफा मोहब्बत को सोनाली का सहारा न मिल सका। सोनाली ने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली। बाद में शोएब ने भी साल 2014 में एक पाकिस्तान लड़की रुबाब से शादी कर ली।