17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पौधे की टहनी में बांध दें लाल रंग की मौली, शनि देव होंगे प्रसन्न

शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन शमी का पेड़ लगाने से लाभ होता है

2 min read
Google source verification
shani dev

इस पौधे की टहनी में बांध दें लाल रंग की मौली, शनि देव होंगे प्रसन्न

नई दिल्ली। बहुत से लोगों की कुंडली में शनि खराब स्थिति में होते हैं तभी उन्हें जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बहुत से लोग शनि की साढ़े साती एवं महादशा से पीड़ित रहते हैं। अगर आप भी शनि के प्रकोप से परेशान हैं और इससे बचना चाहते हैं तो कुछ खास उपाय अपना सकते हैं।

1.जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है उन्हें शनिवार या सोमवार के दिन शमी के पौधे पर लाल रंग की मौली बांधनी चाहिए। ये प्रक्रिया आपको रात को करनी होगी। अब अगले नि सुबह उस मौली को खोकर किसी चांदी की डिब्बी या ताबीज में भरकर अपने पास रख लें। इससे दोष दूर होगा।

2.जो लोग रुपए-पैसों की दिक्कत से जूझ रहे हैं उन्हें टहनी में बांधी हुई मौली को चांदी की डिब्बी में रखकर अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। ऐसा करने से रुपयों की तंगी दूर हो जाएगी।

3.जो लोग अपने घर में शनिवार या शनि अमावस्या के दिन घर के आंगन में शमी का पेड़ लगाते हैं उनसे शनि देव प्रसन्न होते हैं। इससे उनके सारे काम बनने लगते हैं।

4.घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए शनिवार के दिन शमी के पेड़ पर नीली चुनरी उठाएं एवं उसमें काला धागा बांधे। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे।

5.इस पौधें को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं। इससे नजर दोष एवं अन्य किसी तरह की बाधा से भी रक्षा होती है। इस पौधे के लगाने से आपके दुश्मन भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

6.यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो अपनी जेब में शमी के पत्ते रखना न भूलें। ऐसा करने से आपको उस काम में सफलता मिलेगी। साथ ही आपके मार्ग में आ रही बाधाएं हटेंगी।

7.अगर घर में धन की कमी है और लाख कोशिशों के बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं तो आप शनि जयंती के दिन व शनिवार को घर में शमी का पौधा लगाएं। अब इसकी जड़ में पूजा की एक सुपारी और एक रुपए का सिक्का दबा दें। इसके बाद पौधे पर गंगाजल अर्पित करें और पूजन करें।

8.अगर परिवार के लोग ज्यादातर बीमार रहते हैं तो इस शनि अमावस्या पर शमी के पौधे में पत्थर या किसी भी धातु का एक छोटा सा शिवलिंग स्थापित करें। शिवलिंग पर दूध अर्पित कर दें। अब विधि-विधान से पूजन करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र की एक माला का जाप करें। ऐसा करने से बीमारियों का प्राकेप घर से दूर हो जाएगा।

9.तरक्की के लिए रोज शमी के पौधे में पानी डालें। जबकि शनि अमावस्या व शनिवार के दिन इस पौधे के पास मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर जलाकर रखें। ऐसा करने से घर में खुशहाली भी आती है।

10.अगर आपके विवाह में बाधाएं आ रही हो तो आप इस शनि जयंती को शमी के पौधे की टहनियों में शुद्ध देसी घी लगाएं। इसके साथ पौधे में लाल सिंदूर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद दोष दूर होंगे।