21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर और दुकान में रहता है चोरी का डर तो अपनाएं ये 10 उपाय, चोर कभी नहीं डाल पाएंगे बुरी नजर

मंत्रोचारण और कवच लगान से होती है रक्षा, मुख्य द्वार पर किए गए उपाय भी हैं असरदार

4 min read
Google source verification
theft

आए दिन चोरी की खबर सुनने में आती रहती है। इसलिए लोग घर व दुकान को छोड़कर ज्यादा बाहर जाने से बचते हैं। उन्हें चोरी का डर सताता रहता है। अगर आप भी इसी परेशानी से चिंतित हैं तो आप इन 10 उपायों को अपनाकर अपने घर और शॉप को सुरक्षित रख सकते हैं।

theft

चोरों के आतंक से बचने के लिए अपने घर एवं दुकान में मोरपंख की झाडू रखें। सुबह के समय इससे कीमती सामानों को पोंछें। यदि आपके पास समय नहीं हैं तो वस्तुओं पर एक बार मोर पंख छुआ दें। ऐसा करते समय ऊं,ह्रींम,ह्रीम,क्रीम मंत्र का पांच बार जाप करें। ऐसा प्रतिदिन करने से आपका घर और दुकान सुरक्षित रहेंगे।

theft

चोरी के भय से बचने के लिए अपनी दुकान एवं घर की चौखट पर मंगल यंत्र लगा दें। इसे इस प्राकर रखें कि लोगों की इस पर नजर पड़ें। इससे चोरों की बुरी नजर नहीं लगेगी। ध्यान रहें कि यंत्र लगाने से पहले मंगल ग्रह का कोई भी मंत्र जप कर इसे अभिमंत्रित कर लें।

theft

दुकान में चोरी के डर का कारण मुख्य द्वार का दक्षिण—पश्चिम दिशा में होना हो सकता है। इससे बचने के लिए आप प्रवेश द्वार का गेट दूसरी दिशा में कर सकते हैं। यदि अन्य दिशा में गेट बनाना संभव न हो तो आप दक्षिण—पश्चिम दिशा में यमकीलक यंत्र लगा दें। इससे दुकान की रक्षा होगी।

theft

कई बार लोगों के नजर लगाने से भी घर और दुकान में चोरी होने का डर रहता है। इससे बचने के लिए दरवाजे पर एक निम्बू और सात हरी मिर्च अभिमंत्रित करके टांग दें। इससे चोर आपके घर व दुकान में आंख उठाकर देख भी नहीं पाएंगे।

theft

काले घोडे की नाल भी चोरी के भय से मुक्त करता है। चूंकि काली चीज को शनि देवता का प्रतीक माना जाता है। तो काला नाल लगाने से शनि देव घर और दुकान की रक्षा करते हैं। इससे चोरों की शामत आती है।

theft

चोरों के आतंक से बचने के लिए घर और दुकान के प्रवेश द्वार पर सफेद रंग के गणेश की मूर्ति रखें। याद रहे कि मूर्ति पूजा के बाद रखनी है। साथ ही ये मूर्ति को घर के अंदर और बाहर दोनों हिस्सों में एक ही रंग की दो मूर्तियां रखें।

theft

यदि आपके घर एवं दुकान में ज्यादा धन है और इलाके में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती है तो इससे बचने के लिए आप “ह्रीं ह्रीं ह्रीं चोर बन्ध ठ: ठ: ठ:” मंत्र का जाप कर सकते हैं। ये बहुत शक्तिशाली मंत्र है। रोज रात में इसके 11,21,51 एवं 108 बार करने से तिजोरी व अन्य सामान सुरक्षित रहते हैं।

theft

चोरी की वजह घर और दुकान के मेन गेट के पास जमा पानी भी होता है। ये एक तरह का वास्तु दोष है। इससे बचने के लिए पानी के तुरंत निस्तारण की व्यवस्था करें। साथ ही तिजोरी के पास कभी भी जल व उससे संबंधित वस्तुएं न रखेंं

theft

कुंडली में शनि ग्रह की अशुभ स्थिति में होने एवं आप पर शनि की महादशा होने पर भी चोरी का डर बना रहता है। शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए रात में काले चने भिगोकर रखें और सुबह के समय स्नान करने के बाद उन भीगे हुए चनों को किसी काली गाय व कुत्ते को खिला दें। इससे शनि का प्रकोप शांति होगा।