21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 10 चीजों के सेवन से सफेद दाढ़ी को बनाएं काला, नहीं पड़ेगी किसी डाई की जरूरत

घर के किचन में मौजूद घरेलू चीजों से दाढ़ी—मूंछ बनेंगे काले, इससे इनकी ग्रोथ भी होगी अच्छी

3 min read
Google source verification
white beard

पुरुषों की मर्दानगी की पहचान उनकी दाढ़ी होती है, लेकिन खान—पान की अनियमितता और हार्मोन्ल दिक्कतों की वजह से अब लोगों की दाढ़ी—मूंछे सफेद होती जा रही है। इसे छिपाने के लिए पुरुष डाई का सहारा ले रहे हैं। मगर आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए सफेद दाढ़ी को दोबारा काला बनाया जा सकता है।

white beard

अगर आपकी दाढ़ी और मूंछों के बाल सफेद हो गए हैं तो आधा कटोरी अरहर की दाल में एक कच्चे आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे दाढ़ी पर लगाएं। इसे करीब पंद्रह मिनट तक रहने दें। इसके बाद सामान्य पानी से इसे धो लें। ऐसा नियमित तौर पर करने से सफेदी कम हो जाएगी।

white beard

दाढ़ी की सफेदी दूर करने के लिए दो बड़े टुकड़े कच्चे पपीते को एक चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं। चूंकि हल्दी में एंटी बॉयोटिक तत्व होते हैं और पपीते में विटामिन ए, सी और ई होते हैं तो ये सफेद बालों को पोषण देकर इन्हें दोबारा काला बनाने में मदद करते हैं।

white beard

बालों की ग्रोथ को अच्छा करने और प्राकृतिक रूप से काला बनाने के लिए अलसी के बीज भी बहुत सहायक होते हैं। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों को काला एवं चमकदार बनाते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए अलसी के बीजों के चूर्ण को नारियल तेल में मिलाकर लगाना चाहिए।

white beard

सफेद दाढ़ी को दोबारा काला बनाने में गाय का मक्खन भी बहुत लाभकारी होता है। इससे रोज दिन में दो बार मालिश करने से बालों को पोषक तत्व मिलते हैं। इससे इनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है।

white beard

मूंछों को काला बनाने के लिए कढ़ी पत्ते को नारियल तेल में मिलाकर लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल के लिए सात से आठ कढ़ी पत्तों को आधा कटोरी नारियल तेल में डालकर पका लें। जब तेल थोड़ा कम हो जाए तो इसे हल्का ठंडा करके दाढ़ी एवं मूंछों पर लगा लें। अब हल्के हाथों से पांच मिनट तक मालिश करें। ऐसा करीब सात दिनों तक लगातार करने से फर्क दिखने लगेगा।

white beard

बालों को काला बनाने में प्याज का रस भी बहुत उपयोगी होता है। इसे लगाने के लिए एक छोटे प्याज को कद्दूकस करके निचोड़ लें। अब इसके रस में एक चम्मच पुदीने का रस मिलाकर बालों में लगाएं। ऐसा रोजाना करने से दाढ़ी काली हो जाएगी।

white beard

दाढ़ी को घना एवं काला बनाने में आंवला पाउडर भी बहुत असरदार साबित होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाता है। ये नए बाल उगाने में भी मदद करता है। रोज रात को सोने से पहले एक चम्मच आंवला पाउडर खाने एवं मूंछों पर नारियल तेल के साथ इसे लगाने से बाल काले हो जाएंगे।

white beard

कई बार बहुत सिगरेट एवं शराब पीने से भी दाढ़ी जल्दी सफेद हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह पुदीने की चाय पिएं। ये शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। साथ ही बालों को पोषण प्रदान करता है।

white beard

दाढ़ी एवं मूंछों के बालों को काला बनाने के लिए आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर एवं एक नींबू का रस निचोड़कर लगाने से दाढ़ी जल्द काली हो जाएगी। इससे बाल चमकदार एवं घने भी होंगे।