scriptदेवानंद को आगे पढ़ाने के लिए उनके पिता के पास नहीं थे पैसे | To establish himself as an actor Dev Anand had to struggle | Patrika News
दस का दम

देवानंद को आगे पढ़ाने के लिए उनके पिता के पास नहीं थे पैसे

देवानंद ने अंग्रेजी साहित्य में अपनी स्नातक की शिक्षा 1942 में लाहौर के मशहूर गवर्नमेंट कॉलेज मे पूरी की।

Dec 02, 2017 / 06:38 pm

जमील खान

Dev Anand

भारतीय सिनेमा जगत में लगभग छह दशक से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सदाबहार अभिनेता देवानंद को अदाकार बनने के ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। पंजाब के गुरदासपुर में 26 सितंबर 1923 को एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे धर्मदेव पिशोरीमल आनंद उर्फ देवानंद ने अंग्रेजी साहित्य में अपनी स्नातक की शिक्षा 1942 में लाहौर के मशहूर गवर्नमेंट कॉलेज मे पूरी की। देवानंद इसके आगे भी पढऩा चाहते थे, लेकिन उनके पिता ने साफ शब्दों में कह दिया कि उनके पास उन्हें पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं

Home / Dus Ka Dum / देवानंद को आगे पढ़ाने के लिए उनके पिता के पास नहीं थे पैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो