25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 पार होने के बावजूद अभी तक सिंगल हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये 10 हसीनाएं

कुछ हीरोइन्स को नहीं मिल रहा है उनका परफेक्ट मैच तो कोई इंडिपेंटेंड बनकर जीना चाहती हैं लाइफ

3 min read
Google source verification
still single

इन दिनों जहां बॉलीवुड जगत में शादियों का दौर जोरों पर है, तो वहीं कुछ एक्ट्रेसेस अभी तक कुंवारी हैं। ये हीरोइन्स काफी समय रुपहले पर्दे पर गुजारने के बावजूद सिंगल हैं। आज हम आपको ऐसी ही 10 एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

still single

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकीं तब्बू 46 साल की उम्र पार होने के बावजूद भी कुंवारी हैं। हालांकि उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। इसमें अजय देवगन भी शामिल हैं। कहा जाता है कि अजय के शादी कर लेने की वजह से तब्बू ने शादी नहीं की है।

still single

पूर्व मिस वल्र्ड रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी शादी नहीं की है। वो 42 पार कर चुकी हैं, लेकिन उनका शादी का कोई मूड नहीं है। इसलिए उन्होंने दो बेटियों को गोद ले रखा हैं। उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई एतराज नहीं है।

still single

सांक्षी तंवर टीवी इंडस्ट्री की एक जानी—पहचानी शख्सियत है। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने दंगल मूवी में भी काम किया है। साक्षी इस वक्त 46 साल की हैं। मगर अभी तक वो कुंवारी हैं।

still single

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह को जस्सी के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने सीरियल में चश्मे वाली लड़की का रोल प्ले किया था। वो कई शोज भी होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ मूवीज भी की हैं। मोना 36 के पार हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है।

still single

टीवी सीरियल में अम्मा जी के नाम से फेमस टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक ने भी अभी तक शादी नहीं की है। वो 47 साल की हैं, मगर अभी तक उन्हें उनका परफेक्ट मैच नहीं मिला है। मेघना खुद को कई बार अकेला भी महसूस करती हैं, लेकिन वो अपने को काम में उलझाकर अकेलापन दूर करती हैं।

still single

टीवी जगत की एक और मशहूर अभिनेत्री जिनका नाम जया भट्टाचार्य हैं, वो भी 46 के पार होने के बावजूद अभी तक कुंवारी हैं। जया का कहना है कि वो अपने सिंगल स्टेटस से खुश हैं। जब उन्हें कोई पसंद आयगा तब वो उससे शादी करेंगी।

still single

मोनिका बेदी भी इंडस्ट्री की एक जानी—पहचानी शख्सियत है। वो अपनी खूबसूरती के साथ अंडरवल्र्ड से कनेक्शन के लिए भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ चुका है। वो 44 साल की हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है।

still single

बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी अभी तक सिंगल हैं। वो 41 साल की हैं। करियर के लिहाज से तनीषा के लिए इंडस्ट्री ज्यादा खास साबित नहीं हुई। उन्होंने दो—चार मूवीज की हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस शो भी किया था। इसमें उनके अफेयर की चर्चा एक्टर अरमान कोहली के साथ थी। हालांकि अब उनका रिलेशनशिप खत्म हो चुका है।

still single

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फखरी भी अभी तक सिंगल हैं। वो 30 के पार हो गई हैं, लेकिन अभी तक उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। हालांकि उनका नाम एक्टर उदय चोपड़ा के साथ पहले जुड़ चुका है। इस बारे में नरगिस से कई बार पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई बात नहीं की।