
कई लोग नौकरी न मिलने व व्यापार में सफल न होने को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आप इनमें से कोई भी एक उपाय अपना सकते हैं। इसके तहत आपका करियर संवर जाएगा। तो कौन से है वो असरदार टोटके आइए जानते हैं।

सावन का सोमवार यूं तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए उपयुक्त रहता है, मगर भोलेनाथ की कृपा से आपके करियर की नइया भी पार लग जाएगी। इसके लिए आपको सावने के सोमवार को गाय के कच्चे दूध और पांच से सात चावल के साबुत दानों को शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे जल्द ही आपकी नौकरी लग जाएगी। आप चाहे तो इसे किसी महीने के भी सोमवार में कर सकते हैं।

मनचाही नौकरी पाने के लिए शिव जी का प्रतीक रुद्राक्ष भी बहुत प्रभावशाली रहता है। इसे धारण करने से काम बनने लगते हैं। रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं। इनमें एक, दस और ग्यारह मुखी वाले रुद्राक्ष शुभ माने जाते हैं। इसे आप सोमवार के दिन अपने दाहिने हाथ व गले में पहन सकते हैं।

जो लोग मनचाही नौकरी चाहते हैं एवं कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसे लोग हर मंगलवार एवं शनिवार को बजरंगबली की पूजा करें। ध्यान रहे कि आप बजरंगबली के उड़ते हुए स्वरूप की पूजा करें। इससे जल्द ही मनोमना पूर्ण होगी।

जॉब में शतप्रतिशत कामयाबी पाने के लिए किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले आटे की एक लोई बना लें और इसमें थोड़ा गुड़ भर दें। अब घर से बाहर जाते समय इसे किसी गाय या बछड़े को खिला दे। ऐसा करने पर जॉब मिलने की ज्यादा संभावना ज्यादा हो जाती है।

समाज में मान—सम्मान एवं नौकरी पाने के लिए सबसे आसान तरीका है सूर्य को जल चढ़ाना। रोज नहाने के बाद एक तांबे के लोटे में साफ जल लेकर उसमें कोई लाल फूल एवं लाल सिंदूर डालकर चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं। इससे आपकी तरक्की होगी।

अगर आपको काफी प्रयासों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो आप रोज संध्या के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही दीपक में दो साबूत लौंग भी रख दें। इससे आपके मार्ग में आ रहीं सारी बाधाएं खत्म हो जाएगी।

मनचाही जॉब पाने एवं कामयाबी के लिए आप महीने में किसी विकलांग को भोजन कराएं। आप अपने सामथ्र्य अनुसार उसे कुछ खाने की चीज भेंट भी कर सकते हैं। ऐसा करने से ग्रह दोष मिटते हैं और आपकी तरक्की का मार्ग खुलता है।

जल्द से जल्द नौकरी पाने के लिए आप अपने पास कोई चांदी का एक वस्तु रख सकते हैं। आप चाहें तो चांदी का कड़ा भी पहन सकते हैं। ये हमेशा आपके साथ रहेगा। इसके अलावा आप चाहें तो चांदी का सिक्का या अन्य वस्तु भी रख सकते हैं।

सरकारी नौकरी पाने के लिए आप गुड़ से बनी कोई मिठाई व थोड़ा गुड़ बहती हुई नदी में प्रवाहित करें। ऐसा करीब एक सप्ताह व एक महीने तक करने से जॉब मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।