15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली उड़द के ये 10 असरदार उपाय बना देंगे आपके बिगड़े काम

गरीबी को दूर करने के साथ व्यापार में वृद्धि के लिए है कारगर

4 min read
Google source verification
kali urad

हर कोई रुपए—पैसों के साथ नाम और शोहरत भी कमाना चाहता है, लेकिन कई बार काफी मेहनत के बावजूद मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए काली उड़द का उपाय बहुत कारगर साबित होता है। आज हम आपको इसके 10 असरदार टोटकों के बारे में बताएंगे।

kali urad

अगर आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा तो रविवार को एक मुठठी काली उड़द लेकर ‘श्री'मन्त्र का जाप करें। अब इन अभिमंत्रित दाल को व्यवसाय स्थल पर 7 बार उतार कर बिखेर दें। अगले दिन मोरपंख की झाड़ू से दाल के इन दानों को इक्कट्ठा करके किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करीब 7 रविवार करने से परेशानी दूर हो जाएगी और व्यापार में वृद्धि होगी।

kali urad

यदि आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि इसमें आपको खूब सफलता मिले तो आप शनिवार को दुकान व फैक्ट्री में थोड़े साबुत काली उड़द डाल दें। साथ ही लोहे की कोई वस्तु रख दें। ऐसा करने से आपका व्यापार अच्छा चलेगा।

kali urad

अगर आपका बच्चा आपकी बात न मानें, बुरा बर्ताव करें और गलत आदतों के चक्कर में फंस गया हो तो उड़द की दाल के कच्चे पापड़ पर साबुत काली उड़द, गुड़, सरसों के तेल का दीपक, दो लोहे की कीलें रख लें। अब लोटे में थोड़े काले तिल डालकर, सिंदूर व लाल गुलाल डालकर शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इस दौरान 7 बार परिक्रमा करें। ये प्रक्रिया लगातार 8 शनिवार करने से बच्चे का व्यवहार ठीक हो जाएगा।

kali urad

काली उड़द का उपाय विवाह में आ रही रुकावटों को भी दूर करता है। इसके लिए 250 ग्राम काले तिल, काले उड़द, तिल का तेल, सवा मीटर काला कपड़ा और एक नारियल शनिवार को शनिदेव के सामने रखकर पूजा करें। ऐसा 8 शनिवार करने से जल्द शादी हो जाती है।

kali urad

अगर पति—पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए साबुत काले उड़द में मेंहदीं मिलाकर वर-वधु का घर व कमरे की ओर फेंक दें। ऐसा करने से कलेश समाप्त हो जाता है।

kali urad

यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो इसे सुधारने के लिए काले उड़द का उपाय बहुत कारगर है। इसके लिए शनिवार को सांयकाल 2 उड़द के दाने लेकर उस पर दही व सिंदूर छिड़के अब उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा लगातार 21 दिनों तक करने से रुपए—पैसों की दिक्कत दूर हो जाएगी।

kali urad

अगर आप अपनी हर मनोकामना पूर्ण करना चाहते हैं या किसी नए काम में सफलता चाहते हैं। तो काम की शुरुआत से पहले घर की कोई महिला एक मुठठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार दें और इसे जमीन पर छोड़ दें तो ऐसा करने से कामयाबी मिलती है।

kali urad

अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है तो आप 300 ग्राम काले उड़द की दाल के आटे से रोटी बना लें। अब इसके चैथाई भाग को तोड़कर काले रंग के कपड़े में बांध लें तथा शेष रोटी की 101 छोटी गोलियाॅ बनाकर मछलियों को खिला दें। ऐसा करने से बेरोजगारी दूर हो जाएगी।

kali urad

अगर आपको गरीबी के दलदल से निकलना है तो शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रख लें। अब अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिला दें। ऐसा करने से गरीबी कोसों दूर हो जाएगी।