
एक गिलास पानी में घोलकर पी लें इस पेड़ की जड़ का चूर्ण, पथरी की दिक्कत होगी दूर
नई दिल्ली। गलत खानपान एवं कम पानी पीने की वजह से आजकल ज्यादातर लोग पथरी की समस्या से परेशान है। इससे कई लोगों को पेशाब में रुकावट एवं जलन आदि की परेशानी होती है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं जा सकते हैं।
1.पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बिजौरा नींबू के पेड़ की जड़ को पीसकर रोजाना एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीने किडनी में फंसे स्टोन्स निकल जाएंगे।
2.स्टोन्स से राहत दिलाने में जौ का पानी भी बहुत लाभकारी सबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रोज रात में साफ पानी से धोकर एक मुट्ठी जौ भिगो दे। सुबह उठकर इस पानी को छान कर पी लें।
3.पथरी की परेशानी से निपटने के लिए बड़ी इलायची और खरबूजे के बीज को पीसकर पाउडर बना लें। अब रोजाना सुबह खाली पेट इस चूर्ण को एक चम्मच खा लें। साथ ही गुनगुना पानी पी लें। इससे पथरी गल जाएगी।
3.यदि किसी के गुर्दे में पथरी अटक गई हो तो इसे बाहर निकालने के लिए 20 से 25 तुलसी की पत्तियां, अजवायन और सेंधा नमक मिलाकर पीस कर रोज सबुह एवं शाम को इसे एक चम्मच लें। ऐसा करने से पथरी धीरे-धीरे गलकर शरीर से बाहर निकल जाएगी।
4.किडनी में मौजूद स्टोन्स को निकालने के लिए 200 मिली लीटर नारियल के पानी में एक मुट्ठी पालके के पत्ते व इसका रस मिलाकर हल्का गर्म करें। अब इसमें एक चुटकीभर हल्दी मिला लें। ध्यान रहें कि रस को ज्यादा न उबालें। अब इस रस को ठंडाकर के रोज सुबह और शाम पिएं।
5.यदि गुर्दे में पथरी हो तो आलू का प्रयोग भी बहुत लाभकारी होता है। चूंकि इसमें मैग्नीशियम होता है तो ये पत्थर को गलाकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। रोजाना दिन में दो उबले आलू खाने चाहिए। इसके बाद खूब सारा पानी पीना चाहिए।
6.पथरी से छुटकारा पाने के एक चम्मच अदरक के रस में एक चौथाई चम्मच भुनी हुई हींग मिलाकर रोज सुबह और रात को खाना खाने से लाभ होता है। ये पथरी के छोटे टुकड़े कर के शरीर से धीरे-धीरे बाहर निकालता है।
7.पपीते की जड़ को पानी के साथ पीसकर गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब रोज सुबह एक चम्मच इस मिश्रण को खाएं। इसके बाद एक गिलास पानी पी लें। ऐसा करीब 21 दिनों तक करें। इस प्रक्रिया से लाभ होगा।
8.गुर्दे में मौजूद पथरी को सहजन की सब्जी के सेवन से भी ठीक किया जा सकता है। इसकी सब्जी रोजाना खाने से पथरी गलकर शरीर से बाहर निकल जाती है। इससे सूजन और दर्द भी कम होता है।
9.पथरी की समस्या से निजात पाने के लिए सौंफ, मिश्री, सूखा धनिया को 100-100 ग्राम मात्रा में लेकर रात को डेढ़ लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिए। अब इसे पीसकर इसके एक चम्मच पेस्ट में आधा कप ठंडा पानी मिलाकर पिएं। इससे पथरी गलकर निकल जाएगी।
10.आंवला का चूर्ण भी पथरी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चूंकि इसमें अलबूमीन और सोडियम क्लोराइड नामक तत्व पाया जाता है। इसे मूली के साथ खाने से लाभ होगा।
Published on:
15 Jan 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
