23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में बने ये 10 मंदिर हैं बेहद खास, कोई बना है समुद्र के बीचों-बीच तो किसी का इतिहास है सदियों पुराना

इन मंदिरों की है अलग मान्यता

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Aug 20, 2019

temple

कंबोडिया में अंगकोर वाट मंदिर स्थि है। ये मंदिर भगवान विष्णु का है।

temple

इंडोनेशिया का प्रम्बानन मंदिर हिंदू त्रिमूर्ति और दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है।

temple

बाली का तनाह लोट मंदिर बालीनीस तट के आसपास के समुद्र मंदिरों में से एक है। ये एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

temple

सागर शिव मंदिर मॉरीशस में हिंदुओं के लिए सबसे प्रसिद्ध पूजा स्थल में से एक है। ये गोएव डी चाइन द्वीप पर स्थित है।

temple

म्यांमार में श्री काली मंदिर रंगीन वास्तुकला और स्थानीय भारतीय समुदाय द्वारा बनाए रखने के लिए जाना जाता है। नाथलंग कन्यांग मंदिर एक और प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो बर्मा में भगवान विष्णु को समर्पित है। इस मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी भी जा चुके हैं। जहां उन्होंने आरती की थी।

temple

नाडी में श्री शिव सुब्रमण्य मंदिर फिजी का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। मंदिर हिंदू देवता मुरुगन को समर्पित है।

temple

न्यू जर्सी में स्वामीनारायण अक्षरधाम अमेरिका का सबसे बड़ा स्वामीनारायण मंदिर है।

temple

राधा माधव मंदिर और आश्रम परिसर टेक्सास का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है।

temple

कैलाशनाथ महादेव मंदिर भक्तपुर की सीमा पर काठमांडू से 20 किमी दूर स्थित है। यहां लगी भगवान शिव की प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा है।

temple

दत्तात्रेय मंदिर और यहां लगी हनुमान प्रतिमा काफी अधिक प्रसिद्ध हिंदू स्थल है।